Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandब्रेकिंग : नैशनल हाईवे के किनारे खाई से मिले दो युवकों के...

ब्रेकिंग : नैशनल हाईवे के किनारे खाई से मिले दो युवकों के शव, परिजनों ने की शवों की शिनाख्त

हल्द्वानी, ज्योलीकोट—भवाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर खाई से 21—22 साल के दो युवकों के शव बरामद हुए हैं, गत दिनों भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में दर्ज की गई गुमशुदगी से इन शवों के तार जोड़े जाने लगे हैं। दरअसल 26 जून को रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कालोनी निवासी दो भाई हल्द्वानी खालसा इंटर कालेज में परीक्षा देने आए थे।

उस दिन फार्मेसी की परीक्षा थी। दोनों भाईयों के राम लखन व राजकुमार बताए गए हैं। 27 जून के उनके पिता देव प्रसाद ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंच कर अपने दोनों बेटों के गुम होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने आशंका के आधार पर रामलखन व राजकुमार के परिजनों को मौके पर बुलाया ।

पुलिस शवों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया और फिर उन्हें मोर्चरी भेज दिया। इस बीच शवों की शिनाख्त हो गई।
शव दो सगे भाईयों के है। वे रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के राजा कालोनी के रहने वाले थे। उनके परिजन मौके पर ही पहुंच गए थे।
फिलहाल मामला सड़क हादसे का ही लग रहा है। शवों की 23 वर्षीय राजकुमार और 21 वर्षीय रामलखन के रूप में हुई है। दरअसल 26 जून को रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कालोनी निवासी दो भाई हल्द्वासनी खालसा इंटर कालेज में परीक्षा देने आए थे। उस दिन फार्मेसीकी परीक्षा थी। दोनों भाईयों के राम लखन व राजकुमार बताए गए हैं। 27 जून के उनके पिता देव प्रसाद ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंच कर अपने दोनों बेटों के गुम होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने आशंका के आधार पर रामलखन व राजकुमार के परिजनों को मौके पर बुलाया । परिजनों ने अपने बेटों की शिनाख्त की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments