Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandपराक्रम दिवस पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता...

पराक्रम दिवस पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

देहरादून,नेताजी सुभाष चंदबोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमे केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप, केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला, आर्मी पब्लिक स्कूल, के वि बीरपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय, जीआईसी कौलागढ़, जीजीआईसी गढ़ी कैंट, गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज, जीआईसी हरियावाला, फूल चांद नारी शिल्प ,दून वैली पब्लिक स्कूल,ग्रीन लॉन एकेडमी,किंग्सटन पब्लिक स्कूल, फ्लावर डेल गढ़ी कैंट स्कूल, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, एसजीसीआर बिंदाल, यूनिवर्सल एकेडमी एसजीआरआर सहसपुर ने भाग लिया प्रतियोगिता थीम आधारित थी परीक्षा योद्धा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्रों के आधार पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! प्रतियोगिता के लिए दिए गए मंत्रो में परीक्षा एक उत्सव है उमंग और उल्लास से मनाएं , परीक्षा आपकी अभी की है पूरे जिंदगी कि नहीं मस्त रहें, हंसते हुए जाइए मुस्कुराते हुए आइए,

योद्धा बने चिंता ना करें ज्ञान स्थाई है ऐसे ही लक्ष्य बनाइए | प्रतिस्पर्धा नहीं अनु स्पर्धा, समय आपका है सदुपयोग कीजिए| वर्तमान ईश्वर का सर्वोत्तम उपहार वर्तमान में जिए टेक्नोलॉजी से पढ़ाई रोचक और इसे आजमाएं, प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ बाहर से आए हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया गया! मीनाक्षी जैन उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग तथा डॉक्टर सुकृति रैवानी सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के दिशा निर्देश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! उपायुक्त मीनाक्षी जैन तथा सहायक आयुक्त ने प्रतियोगिता भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया ! प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया , प्रतियोगिता के निर्णायक मोहम्मद मोइन अंतरराष्ट्रीय कलाकार ,ओम प्रकाश मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर, सुरेंद्र सिंह हेड ऑफ डिपार्टमेंट यूनिसन वर्ल्ड स्कूल से थे जिन्होंने सभी विद्यार्थियों की चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन कर निर्णायक की भूमिका निभाई एवं सर्व श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिसमें प्रथम स्थान ग्रीन लॉन विद्यालय से जॉन थापा, द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल से पलक तृतीय स्थान एस जी सी आर बिंदाल से पलक चतुर्थ स्थान केवी बीरपुर से अंजलि पांचवा स्थान केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला से रश्मि त्यागी ने प्राप्त किया
पूरी प्रतियोगिता का संचालन श्री गौरव कांत कला अध्यापक बीरपुर ने सफलतापूर्वक किया ! सभी बच्चों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक उपहार स्वरूप दी गई प्रदान की गई ताकि बच्चे परीक्षा में लाभान्वित हो सके और अपने तनाव को कम कर सकें इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर करना था जिसमें आयोजक सफल रहे
अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका गुंजन श्रीवास्तव एवं आरती उनियाल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments