Friday, November 15, 2024
HomeStatesUttarakhandउतराखंड चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने 9 अगस्त को लेकर की बैठक

उतराखंड चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने 9 अगस्त को लेकर की बैठक

देहरादून, शहीद स्थल कचहरी परिसर में “उतराखंड चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संगठन की बैठक आहूत की गयी, जिसमें संगठन के केन्द्रीय संरक्षक अंजना (उनियाल) वालिया व जितेन्द्र चौहान,अध्यक्ष जबर सिह(पावेल), संगठन प्रवक्ता विक्रम सिंह राणा, पुष्पा बहुगुणा, सतेंद्र नंगई, जुयाल तथा अन्य संगठन सदस्य उपस्थित रहे | उक्त बैठक में संगठन ने सरकार के सामने अपनी पांच सूत्री मांगे रखी | जिसमें, हिमाचल की तर्ज पर भूकानून, उतराखंड को विशेष राज्य का दर्जा व धारा 371 लागू , मूलनिवास एक्ट1950 छत्तीसगढ़ की तर्ज पर एवं आंदोलनकारियों को नौकरी में दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग के साथ अंकिता भंडारी हत्या कांड का पर्दाफाश व दोषियों को कड़ी सजा प्रवाधान को लेकर विचार विमर्श हुआ | बैठक में 9 अगस्त के मुख्यमंत्री आवास घेराव एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई एवं पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए कि राज्य निर्माण के इतने वर्षो बाद आम उत्तराखंडी हैरान, परेशान है और आज तक सरकारों ने अपना वोट बैक देखा, आम जनमानस ठगा गया है मलाई मंत्री खाए, जनता का जीवन दूभर हो गया | बैठक में प्रेस इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया चौथे स्तम्भ के माध्यम से 9 अगस्त को अधिक से अधिक मात्रा आने की अपील की गयी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments