Wednesday, January 8, 2025
HomeTrending Nowविधानसभा सत्र : सदन के पटल पर कल रखें जायेंगे कई महत्वपूर्ण...

विधानसभा सत्र : सदन के पटल पर कल रखें जायेंगे कई महत्वपूर्ण बिल : विस अध्यक्ष अग्रवाल

देहरादून, उत्तराखंड़ के तीन दिवसीय विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें 23 दिसंबर(कल) को सदन में होने वाली कार्रवाई पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के उपरांत बताया कि 23 दिसंबर को सदन के पटल से उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण(संशोधन )विधेयक 2020, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901 संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधेयक 2020 पारित होंगे।

हेमंवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2020 को सदन के पटल पर पुनर्विचार हेतु रखा जाएगा, साथ ही विस अध्यक्ष अग्रवाल ने अवगत किया कि 23 दिसंबर को आधा दिन असरकारी दिवस होगा साथ ही प्रश्नकाल चलेगा। कल दोबारा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होनी है। उक्त बैठक में प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदेयश, विधायक प्रीतम सिंह, विधायक खजान दास, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, विधायी के सचिव प्रेम सिंह खीमपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments