(अशोक पांडेय)
अल्मोड़ा, विधानसभा अल्मोड़ा के विकासखंड भैंसियाछाना में राज्य योजना के अंतर्गत ₹187.68 लाख की लागत से लम्बाई 2.500 किलोमीटर नैनी – सेराघाट मोटरमार्ग में पी.सी. द्वारा डामरीकरण व सुधारीकरण के कार्य का शुभारंभ किया,
ग्रामीणों की क्षेत्र के इस मार्ग पर डामरीकरण व सुधारीकरण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। मोटर मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी।
तत्पश्चात ग्रामसभा हरड़ा में ए. एन.एम. सेंटर (उपकेंद्र हरड़ा) का शुभारंभ किया जिससे गर्भवती महिलाओं व अनेक प्रकार के प्राथमिक उपचार से क्षेत्र की जनता लाभांवित होगी,
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
सरकार की योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही हमारा प्रयास है,
इस अवसर पर मंडल अध्यस राजेन्द्र सिंह राणा, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल सिंह मेहरा,ग्रामप्रधान तरुला रेखा देवी, प्रधान हरड़ा नवीन रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन राम, मोहन सिंह, गंगा दत्त जोशी, राजन सिंह खनी, डूंगर सिंह,त्रिलोक सिंह , पुराण सिंह, राजेन्द्र सिंह, जीवन सिंह ,लक्ष्मण सिंह,मदन सिंह, सोबन सिंह,आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री मंगल रावत ने किया किया |
Recent Comments