Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकांग्रेसी नेता मनोज नौटियाल की कुशलक्षेम पूछने गये हरीश रावत ने कहा-...

कांग्रेसी नेता मनोज नौटियाल की कुशलक्षेम पूछने गये हरीश रावत ने कहा- नौकरी के नाम पर युवाओं को मिले घोटाले

देहरादून (डोईवाला), उत्तराखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को सरकार से सिर्फ घोटाले मिले हैं, लेकिन नौकरियां नहीं मिली। उन्होंने कहा कि हर भर्तियां होने से पूर्व ही उसका पेपर लीक हो रहा है जिससे प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है, जौलीग्रांट में अस्वस्थ चल रहे कांग्रेसी नेता मनोज नौटियाल की कुशलक्षेम पूछने सोमवार को उनके आवास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है। पूर्व में केवल ब्रांडेड सामान पर ही टैक्स लगा करता था। लेकिन सरकार अब दूध दही पर भी टैक्स लगाने पर उतारू हो गई है। महंगाई बढ़ने पर सरकार यूक्रेन में युद्ध होने का असर बता रही है। परंतु इससे पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान भी ऐसी हालात आए लेकिन सरकार ने महंगाई नहीं बढ़ाई। अगर कोई एक वस्तु महंगाई होती थी तो अन्य वस्तुओं के दाम नियंत्रण में रहते थे। मगर वर्तमान सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नहीं है। जो सरकार की विफलता है। उन्होंने गन्ना क्रय केंद्र बंद करने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार किसानों का भी उत्पीड़न कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, ईश्वर पाल, अनिल सैनी, इंद्रजीत सिंह, करतार सिंह नेगी, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह, मोहित पाल आदि मौजूद रहे।

 

अतुल शर्मा बने एनयूजेआई के सितारगंज नगर अध्यक्ष, आशीष महामंत्री व नकुल कोषाध्यक्ष चुने गए

(नारायण सिंह रावत)

सितारगंज, नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एनयूजेआई का सितारगंज इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अतुल शर्मा को नगर अध्यक्ष, आशीष पांडे महामंत्री एवं नकुल भट्ट को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित राठौर ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का, माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए निष्ठा के साथ, पत्रकार हित में कार्य करते रहने का आह्वान किया।

एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में, सितारगंज मंडी सभागार में एनयूजेआई सितारगंज इकाई की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सितारगंज इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अतुल शर्मा को सितारगंज नगर अध्यक्ष, आशीष पांडे महामंत्री एवं नकुल भट्ट को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। एनयूजेआई के जिला अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित राठौर ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि संगठन हमेशा से पत्रकार हितों के लिए कार्य करती रही हैं, पत्रकार समाज का आईना है।

निष्पक्ष पत्रकारिता ही पत्रकार की पहचान है। उन्होंने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निष्ठा के साथ, पत्रकार हित में कार्य करते रहने का आह्वान किया। नव मनोनीत सितारगंज नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, महामंत्री आशीष पांडे एवं कोषाध्यक्ष नकुल भट्ट ने भी संगठन हित एवं पत्रकार हित में कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील श्रीवास्तव, नारायण सिंह रावत, रमेश यादव, मुजाहिद अली, अंगद सिंह, हरजिंदर खैरा, अमन, रामबाबू, संदीप बिष्ट, अंकित सिंह, मो. इमरान, लईक अंसारी, दीपक भारद्वाज व कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अमित रस्तोगी उपस्थित रहे |

अतुल शर्मा दूसरी बार बने नगर अध्यक्ष
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के लगातार दूसरी बार अतुल शर्मा नगर अध्यक्ष बने। विगत कार्यकाल भी अतुल शर्मा ने यूनियन के लिए अहम योगदान दिएए जिसके चलते संगठन संगठित होकर पत्रकार हितों में कार्य करती रही हैं। पुनः संगठन में अतुल शर्मा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके चलते संगठन को और बल मिल सकेगा। नव मनोनीत महामंत्री आशीष पांडे एवं कोषाध्यक्ष नकुल भट्ट ने भी नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई |

 

देवीधुरा में बग्वाल मेले का कैबिनेट मंत्री कैलाश गहतोड़ी ने किया उद्धाटन

चंपावत: सुप्रसिद्ध देवीधुरा बग्वाल मेले का हुआ शुभारंभ - Uttarakhand  Morning Post
(हरीश चंद्र पांडेय)

चम्पावत, जिले के देवीधुरा में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले माँ वाराही धाम में ऐतिहासिक बग्वाल मेले का आज वैदिक मंत्रों के साथ शुभारंभ हो गया है। इस मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री कैलाश गहतोड़ी द्वारा किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा झांकियां भी निकाली गई। उद्घाटन समारोह में स्थानी नृत्य “छलिया” व बाध्य यन्त्र “ढोल-नगाड़े” आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप के पहुंचे श्री गहतोड़ी को स्थानीय समस्याओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क से रूबरू कराते हुए उन पर त्वरित कायर्वाही करने की अपील की।
गौरतलब है कि कोविड महामारी में इस मेले को सांकेटित रूप से आयोजित किया गया था। सदियों से इस मेले का आयोजन ज़िला पंचायत, चम्पावत द्वारा किया जाता रहा है, परंतु पहली बार राजकीय मेले के रूप में आयोजित होने जा रहे बग्वाल मेले के शुभारम्भ अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान माँ वाराही धाम को भव्य रूप से सजाया गया। मेले में सुरक्षा व्यस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल मेला चारों खानों के बीच 12 अगस्त खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments