Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में फिर कोरोना विस्फोट, आज मिले 4964 मामले,...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में फिर कोरोना विस्फोट, आज मिले 4964 मामले, दून में 1489 संक्रमित मिले

देहरादून, उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 391915, वहीं उत्तराखंड में 349364 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये।
अभी भी उत्तराखंड में 26950 केस एक्टिव। जबकि आज उत्तराखंड में कोरोना के 4964 मामले सामने आये। जिसमें
देहरादून 1489, हरिद्वार 706, पौड़ी 375, उतरकाशी 75, टिहरी 120, बागेश्वर 214, नैनीताल 666, अल्मोड़ा 261, पिथौरागढ़ 195, उधमसिंह नगर 485, रुद्रप्रयाग 44, चंपावत 279, चमोली 55 कोरोना संक्रमित मिले, आज कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ है | प्रदेश की रिकवरी दर 89.14 प्रतिशत और संक्रमण दर 21.60 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ऋषिकेश में 25 पर्यटक समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 25 पर्यटक समेत 68 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा शुक्रवार को 788 लोगों की कोरोना जांच की गई।

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के कोविड पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में 266 लोगों की लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर, फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती क्षेत्र में 172 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें तीन लोग संक्रमित पाए गए। यमकेश्वर ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 25 पर्यटक समेत 29 लोग कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 350 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय, संत निरंकारी भवन, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 337 लोगों को एहतियाती बूस्टर डोज लगाई गई। नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बताया कि सरकारी अस्पताल और संत निरंकारी भवन में 97 राजीवग्राम ढालवाला मुनिकीरेती में 200 और लक्ष्मणझूला में 40 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।
पांच डॉक्टरों समेत 66 लोग कोरोना संक्रमित
श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में सैंपल देने वाले 66 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें मेडिकल कॉलेज के तीन विभागाध्यक्षों सहित 18 कर्मचारी शामिल हैं। शेष लोग श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं।

कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी के अनुसार, 5 डॉक्टर, इंटर्न डॉक्टर, नर्सिंग अफसर, एमबीबीएस छात्र, कक्ष सेवक और मिनिस्टीरियल समेत 18 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में 60 लोग पॉजिटिव आए, जबकि शुक्रवार को बेस अस्पताल की फ्लू ओपीडी में 15 लोगों की रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इनमें छह लोग पॉजिटिव निकले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments