रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद हुए रुद्रप्रयाग जनपद के जवाड़ी निवासी सैनिक प्रमोद डबराल को उनके पैतृक घाट में बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान उनके भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। सम्पूर्ण भरदार क्षेत्र और रुद्रप्रयाग नगर में सैनिक के शहीद होने की खबर से शोक की लहर है। भरदार पट्टी के जवाड़ी (उत्यासू) गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद डबराल वर्ष 2014 में भारतीय सेना के 2 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। करीब दस वर्षो की सेवा के बाद वे वर्तमान में जम्मू कश्मीर के 46 आरआर तंगधार में तैनात थे। बीती 12 सितम्बर को सुबह सेना की बस की छत पर डयूटी के दौरान प्रमोद को बिजली का झटका लगा। जिसके बाद सेना के जवान उसे उपचार के लिए पहले एमआई 46 आरआर ले गए और फिर वहां से उसे सेंटल एमआई रूम 319 एफडी अस्पताल बारामुल्ला में रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने सैनिक के शहीद होने की सूचना उसके परिजनों को दी।
Recent Comments