देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य बनने के बाद से जमीन की खरीद फरोख्त का धंधा खूब फलफूल रहा है, वहीं इस कार्य में हेराफेरी भी अधिक होने लगी | ऐसा ही एक मामला आज स्थानीय प्रेस क्लब में आया, जहां भगवान दास पुत्र स्व धनीराम द्वारा पत्रकार वार्ता में स्वयं की जमीन से जुड़े मामले प्रेस के सामने रखा। पत्रकारों से बातचीत करते हुये भगवान दास ने कहा की मेरा व हेरिटेज स्कूल के स्वामी अवधेश कुमार चौधरी निवासी 7 लक्ष्मी रोड डालनवाला देहरादून के मध्य खसरा नंबर 283/2 व 286/1 बगराल गांव मालसी मसूरी रोड देहरादून भूमि सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा उक्त भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य माननीय न्यायालय सिविल जज पंचम में विचाराधीन हैं। उक्त प्रकरण को लेकर भगवान दास द्वारा आरोप लगाया कि दलीप चौहान, तेजो राम पटवाल, दिनेश मालिक, केशू चौधरी, अक्षय, प्रकाश कुमार आदि द्वारा मेरे ऊपर उक्त भूमि को बेचने के लिए दबाव बनाया गया जब मेरे द्वारा इनकी शर्तो को नहीं माना तो इनके द्वारा मुझे और मेरी पत्नी को परिवार सहित घर पर बंधक बनाया, जिसके संबंध में थाना राजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 162/2023 अवघा 347, 506 आईपीसी बनाम दलीप सिंह चौहान उपरोक्त आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, भगवान दास उपरोक्त ने तेजोराम के विरुद्ध आरोप अंकित किया तेजो राम ने मेरे नाम की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर जिसमें तेजोराम पटवाल पुत्र स्व पृथ्वी पाल सिंह पटवाल के नाम 04 बीघा भूमि विक्रय दिखाया गया, वर्तमान में तेजो राम पटवाल उक्त भूमि को प्लॉटिंग कर अन्य लोगों को बेचा जा रहा | जिसके साक्ष्य पत्रकार वार्ता में भी भगवान दास ने दिखाये |
पीड़ित भगवान दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी आरोप लगाया जा रहा कि मेरे वकील विनोद कुमार एडवोकेट द्वारा उपरोक्त भू-माफिआयों के साथ मिलकर धोखे व बेईमानी पूर्वक मेरे वकालत नामों, कागजों एवं नॉन जू०डी० स्टाम्पों पर कोर्ट में कार्यवाही किये जाने के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करा लिये गये है, जिनका इस्तेमाल कर जमीन को हडपने का कार्य किया गया । भगवान दास ने प्रेस के माध्यम से अपील की कि उपरोक्त मुकदमें के मुल्जिम के विरुद्ध अपेक्षित कार्यवाही की जाए ताकि मेरे परिवार को न्याय मिल सके, पत्रकार वार्ता में भगवान दास अपनी पत्नि और बेटी सिमरन के साथ मौजूद थे |
Recent Comments