Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandजिला योजना की बैठक में 42 करोड़ 68 लाख का परिब्यय अनुमोदित,...

जिला योजना की बैठक में 42 करोड़ 68 लाख का परिब्यय अनुमोदित, प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

रुद्रप्रयाग- सूबे के पुशपालन मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं के लिए 42 करोड़ 68 लाख की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों को जिले के विकास के लिए आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचायें।
आज कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अफसरों को निर्देश देते हुए जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विकास योजनाओं को त्वरित गति से कार्य करते हुए उन्हें धरातल पर उतारते हुए जनता को लाभान्नवित किया जाय ।उन्होंने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि जो भी प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं उनको सभी जन प्रतिनिधियों की सहमति से विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने किसानों की जंगली जानवरों द्वारा फसलों को किए जा रहे नुकसान के लिए उचित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद को स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि के साथ ही पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिला योजना बैठक में विभागवार परिब्यय
कृषि विभाग को 176.00 लाख, उद्यान/भेषज 277.00 लाख, पशुपालन 150.00 लाख, दुग्ध विकास 30 लाख, मत्स्य 12.00 लाख, वन 20.00 लाख, सहकारिता 117.00, सामुदायिक विकास 60.00, पूल्ड आवास 35.00, निजी लघु सिंचाई 95.25, राजकीय सिंचाई 410.55 लाख, उरेडा 53.58, लघु उद्योग 3.75, खादी एवं ग्रामोद्योग 0.50, रेशम 6.45, लोनिवि 800.00, पर्यटन 70.00, संस्कृति विभाग 20.00, अर्थ एवं संख्याधिकारी 20.00, माध्यमिक शिक्षा 160.00, प्राथमिक शिक्षा 160.00, खेलकूद 95.00, युवा कल्याण 550.00, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 125.00, आयुर्वेदिक एवं यूनानी 30.00, पेयजल निगम 345.00, जल संस्थान 410.00, सूचना विभाग 5.00, समाज कल्याण 2.00, सेवायोजन 8.00, महिला एवं बाल विकास 20.92 लाख अनुमोदित किया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद प्रभारी मंत्री/पशुपालन मंत्री का जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए हैं उनका सभी अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीडीओ नरेश कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, सीएमओ डॉ बीके शुक्ला, सीबीओ डॉ आशीष रावत, सीईओ यशवंत सिंह चौधरी सहित जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments