उत्तरकाशी (डॉ. उनियाल ), स्वतंत्रता दिवस का पर्व जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। वहीं जनपद के सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रातः 7 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली। खराब मौसम के चलते सभी कार्यक्रम जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए। एमडीएस,आदर्श बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी,गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा देश-प्रेम एवं देशों भक्ति गीतों और भारत की आजादी के संघर्ष और बलिदान पर लघु नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि देश आज आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि हम जिस स्तर पर भी काम करें उसमें देश के प्रति भावना होनी चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। देश के लिए अपना बलिदान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की भावना के अनुरूप हम सब मिलकर एक अच्छे राष्ट्र व अच्छे देश की कल्पना को साकार करें।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव मना रहें है। आज हम सभी के लिए विशेष ऐतिहासिक अवसर है जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज आवश्यकता है उन वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने की जिन्होंने देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर एवं संघर्ष कर देश को स्वतंत्र होने का स्वरूप दिया। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए जो सपना देखा था हम उसकी परिकल्पना भी नही कर सकते है। उन्होंने विकट परिस्थितियों में संघर्ष कर समाज में आने वाली पीढ़ी की चिंता की। इस पावन पर्व पर हमें समाज हित में दी गई जिम्मेदारी और कार्यों को ईमानदारी से करने का संकल्प लेना चाहिए। तथा जो हमें मौलिक अधिकार मिले हुए है उन अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्य के प्रति भी सजग होना चाहिए। हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और मूल्यों को अक्षुण बनाए रखें यही हमारी वास्तविक आजादी होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की शहादत एवं बलिदान को याद किया। तथा जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक, जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल,अमर शहीद वीर सपूत मोहनलाल की धर्म पत्नी चन्द्रादेवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार,बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगांई,पूर्ति निरीक्षक अर्चना भारती, वैयक्तिक सहायक गोपाल राणा, अनुसेवक प्रदीप कुमार,संग्रह अनुसेवक महावीर सिंह रावत, भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर दयाल,आबकारी सिपाही अनिरुद्ध शर्मा,मनोहर लाल,उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अनुराग नौटियाल, ग्राम विकास अधिकारी डुंडा दिनेश मटूड़ा,वरिष्ठ सहायक गोपाल सिंह नाथ,अरविंद चंद रमोला,एएनएम श्रीमती रुचि सेमवाल,आशा श्रीमती सुरजा देवी,15वीं वाहिनी एनडीआरएफ,एसडीआरएफ “सी” कंपनी,अध्यापक गंगेश्वर परमार, वन दरोगा देवराज राणा,वन आरक्षी खेमराज सिंह राणा,राजस्व उपनिरीक्षक दशरथ नौटियाल,नायब नाजिर सुभाष राणा जनाधार केन्द्र कृष्णदत्त नौटियाल,उप नि० ना०पु० गम्भीर तोमर,कानि0 पुलिस रवि चौहान,अजय नेगी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विक्रम सिंह रावत, राष्ट्रीय मंत्री डॉ स्वराज विद्धवान,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत संगठन प्रदीप भट्ट,समाज सेवी हरिसिंह राणा,नागेंद्र थपलियाल, प्रताप बिष्ट, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज्येन्द्री राणा,एसपी अपर्ण यदुवंशी,डीएफओ पुनीत तोमर,एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान,डीडीओ केके पंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगांठ पर गाजणा पर्यटन सर्किट में मौजूद विभिन्न बुग्यालों में किया गया झन्डारोहण
उत्तरकाशी, आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘बैक आॕन ट्रेक इन हिमालयाज’, ‘जाड़ी संस्थान’ व समाजिक एकता परिवार के द्वारा भयुडी बुग्याल में देश भक्ति की अलख जगाने व क्षेत्र को पर्यटन के रूप मे पहचान दिलाने के लिये पशुपालकों, भेड़पालकों व पर्यटकों के साथ झन्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक के साथ राष्ट निर्माण को लेकर आम जन के साथ चर्चा की गई। भयुडी बुग्याल में वर्ष 2018 से निरंतर झन्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। भयुडी में झन्डारोहण गाजणा पर्यटन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री सुन्दर सिंह राणा, प्रदीप राणा, कोमल सिंह डबोला, विक्रम सिंह राणा, महावीर सिंह राणा, माल चंद सिन्ह राणा, त्रिवेंद्र सिन्ह राणा, केशर सिंह रावत ने अपने विचार रखे व समस्त ग्राम वासीयों ने प्रतिभाग किया।
11500 मीटर की ऊँचाई पर बेलक बुग्याल व जोराई बुग्याल में पहली बार फहराया गया तिरंगा
जनपद उतरकाशी के सबसे दूरस्थ बेलक बुग्याल में भी बेलक जोराई छानी एसोसिएशन व ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के द्वारा पशुपालकों व भेड़ पालकों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारी बारिश व कोहरे के बीच तिरंगा फहराय गया । इस अवसर पर लोगों ने जंगलों व बुग्याल की सुरक्षा की शपथ ली। झन्डारोहण पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ठान्ड़ी इन्द्र सिंह रावत व अतर सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिक्रम रावत, अर्जुन रावत, अतर सिंह रावत,गजेंद्र रावत, अतर पंवार, जयपाल बिष्ट, बालम बिष्ट आदि ने भाग लिया।
पशु पालको के द्वारा इस अवसर पर खीर बनाई गई ।
वहीं 11700 मिटर की ऊचाई पर जोराई बुग्याल में गाजणा पर्यटन समिति के द्वारा पहली बार तिरंगा लहराया गया। जोराई बुग्याल व बेलक सहस्रताल ट्रेक के मुख्य पड़ाव है। जोराई बुग्याल मे हज़ारों किस्म के फुल जड़ी बुटी पाई जाती है। ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के लोग 6 माह अपने पशुओं के साथ उक्त बुग्याल में रहते है।
वही बेलक में लोग छानी में पशुओं के साथ ट्रेकिंग व केदारनाथ के पैदल तीर्थयात्री के लिये भोजन व रहने की व्यवस्था कर अपने रोजगार के साथ यात्रियों को सुविधाएँ उपलब्ध कराते है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने बुग्याल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
पर्यटन से जुड़े अर्जुन रावत ने जोराई में झन्डारोहण किया।
इस अवसर पर अतर रावत, जीतराम रावत, महावीर पंवार, मांगसीर डबोला अर्जुन रावत, धन सिंह राणा, वीरेन्द्र सिंह ने भाग लिया।
Recent Comments