Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandमहापौर को शहीद मेजर विभूति शंकर ढौडियाल स्मृति द्वार के निर्माण को...

महापौर को शहीद मेजर विभूति शंकर ढौडियाल स्मृति द्वार के निर्माण को सौंपा ज्ञापन

देहरादून, नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा से डंगवाल मार्ग नैशविला रोड के क्षेत्रवासियों ने उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर मेयर काउंसलिंग उत्तराखण्ड का अध्यक्ष बनने पर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की। मुलाकत के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा शहीद मेजर विभूति शंकर ढौडियाल स्मृति द्वार के निर्माण एवं संड़क का नामकरण हेतु ज्ञापन सौपा गया | क्षेत्रवासियों का कहना है हमेशा से महापौर सुनील उनियाल जी का विकास को लेकर सकारात्मक पहल रही है और वे जन समस्याओं को हल करने में सार्थक के साथ कार्य करते हैं | अवसर पर विवेकानन्द खंडूरी, जगदीश प्रसाद ढौडियाल, वीरेन्द्र चमोली, जीवन लामा तरूण चमोली, शैलेश ध्यानी, पकंज कुकसाल भुवन बिष्ट जपनीत अरोडा, घनश्याम भाई देवेन्द्र नेगी अनिरूद्व नैथानी एवं महेन्द चमोली मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments