Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowस्पेक्स के ऑनलाइन राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चों...

स्पेक्स के ऑनलाइन राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चों ने प्रतिभाग किया

देहरादून, स्पेक्स देहरादून द्वारा राज्य एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून यूकोस्ट के सहयोग एवं पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश ,श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया(उत्तराखंड चेप्टर )के सह संयोजन में 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता में 7624 बच्चो ने प्रतिभाग किया।

यह प्रतियोगिता “प्रकृति संरक्षण” विषय पर पोस्टर एवं कार्टून बनाने पर आधारित थी । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूलों व कॉलेजों में अध्यनरत छात्र छात्राओं में करोना महामारी के समय उनकी रचनात्मकता को प्रेरित करना, उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना व कोरोना महामारी जनित तनाव से मुक्त करना था।
यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता थी जोकि स्पेक्स के हुन्चा ऐप्प के माध्यम से आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में हुन्चा ऐप्प में 5680, ईमेल द्वारा 1000 व व्हॉट्सएप्प द्वारा 800 बच्चो ने प्रतिभाग किया। कुछ छात्रों द्वारा अन्य माध्यम भी अपनाये गये। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चार ग्रुप बनाये गये थे। प्रथम कक्षा 1 से कक्षा 5 तक, द्वितीय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक, तृतीय कक्षा 9 से कक्षा 12 तक तथा चतुर्थ स्नातक से स्नातकोत्तर तक |

13 जिलों से 71 ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिलावार प्रतिभाग करने वालों में अल्मोड़ा 710, बागेश्वर 527,चम्पावत से 267,पिथौरागढ़ से 819,नैनीताल से 602, उधम सिंह नगर से 585, हरिद्वार से 757,देहरादून से 1316,पौड़ी से 417, टिहरी से 448, रुद्रपुर से 223, चमोली से 440, उत्तरकाशी से 513, विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप से कक्षा 1 से 512, कक्षा 2 से 712,कक्षा 3 से 647,कक्षा 4 से 560, कक्षा 5 से 653 दूसरे ग्रुप में कक्षा 6 से 707 ,कक्षा 7 से 621 ,कक्षा 8 से 627 तृतीय वर्ग में कक्षा 9 से 552, कक्षा 10 से 542,कक्षा 11 से 638,कक्षा 12 से 640 , चतुर्थ स्नातक से स्नातकोत्तर -213 विद्यार्थियों सहित कुल 7624 ने प्रतिभाग किया। ग्रुप एक से अंशिका वैष्णव प्रथम, प्रसिद्धि अग्रवाल द्वितीय, सानिध्य रतूड़ी ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में कनिष्का शैली,अनिरुद्ध बिजलान,सभ्यता मिश्रा, कोमल टम्टा,छवि पांडेय,कुशाग्र गरिया सम्मिलित रहे। ग्रुप द्वितीय से आरुषि प्रथम, विशाखा द्वितीय, अंजलि ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में जाकिया,अनिकेत अवस्थी,सलोनी गुप्ता, पूर्वांशी ध्यानी ने सम्मिलित रहे। ग्रुप तृतीय से निष्ठा प्रथम, दृष्टि पंत,द्वितीय, शिवानी ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में गौतम सिंह,अरबाब अंसारी,गीता अटवाल,दिव्यांशु गोस्वामी,अविका सेमवाल,राज किशोर सम्मिलित रहे। ग्रुप चतुर्थ से आशना प्रथम, नेहा आर्य द्वितीय, अंकिता प्रजापति ने तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विजेताओं में आयुषी सक्सेना,आशी शर्मा,आकांक्षा सिंह, दीक्षा नेगी सम्मिलित रहे।

इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन डॉ राजेंद्र डोभाल ,महानिदेशक , यूकोस्ट ने किया।निर्णायक मंडल मे श्री जगमोहन बंगाणी, पूनम शर्मा डॉक्टर सुरभि क्षितिज गुप्ता एवं श्री शंकर दत्त सम्मिलित रहे |
प्रतियोगिता की परिणाम घोषित करते हुए स्पेक्स के सचिव डॉक्टर बृजमोहन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तथा दो सांत्वना पुरुस्कार दिए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का संचालन मोना बाली ने किया यह प्रतियोगिता उत्तराखंड नासी चेप्टर, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसाइटी ( गति), लोक संचार एवं विकास समिति, श्रमयोग आदि के सहयोग से संपादित की गई । इस प्रतियोगिता के समंवयक डॉ बृजमोहन शर्मा एवं डॉक्टर डी पी उनियाल एवं सहसंयोजक डॉ गुलशन कुमार ढींगरा (प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश), डॉक्टर अजय कुमार, अमित पोखरियाल, डॉक्टर शम्भू प्रसाद नौटियाल ,नीरज उनियाल, चंद्रा आर्य, योगेश भट्ट, देवेंद्र भट्ट,अधिराज पाल , जोगिन्दर रोहिल्ला आदि है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments