Thursday, January 16, 2025
HomeUncategorizedनकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्‍य गिरफ्तार, 50 हजार की...

नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्‍य गिरफ्तार, 50 हजार की रकम हुई बरामद

रुड़की, हरिद्वार जनपद से नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्‍य गिरफ्तार, हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर क्षेत्र में दुकानदारों को चलाते थे नकली नोट खानपुर थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

रुड़की, खानपुर थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शामली और हरिद्वार क्षेत्र से हैं। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि खानपुर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट चला रहे हैं। इस सूचना पर दल्लावाला गांव के पास पुलिस ने एक क्विड कार को रोककर उसकी तलाशी ली।

पुलिस ने कार सवार सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार निवासी कुर्बान निवासी और झिंझाना, शामली उत्‍तर प्रदेश निवासी मनोज को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 100-100 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। कुल 50 हजार की रकम बरामद की गई है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि वह प्रिंटर ओर कंप्यूटर की मदद से नकली नोट की छपाई करते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर स्कैनर, प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर बरामद किया।

 

घटना में इस्‍तेमाल कार को सीज कर दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर ,शाहपुर क्षेत्र में दुकानदारों को नकली नोट चलाते थे। उन्‍होंने बताया कि स्कूलों में शामिल अन्य आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

पत्नी को पीटा, पति समेत तीन पर मुकदमा

महिला ने पति समेत ससुरालियों पर बेवजह परेशान करने और पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत तीन व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी आसमां का निकाह करीब 10 साल पहले राशिद निवासी एकड़ खुर्द निवासी राशिद से हुआ था। महिला का आरोप है कि पिछले कुछ समय से ससुराल पक्ष के लोग बेवजह की बातों को लेकर उसका उत्पीडऩ कर रहे हैं। जब वह विरोध करती है तो उसकी पिटाई की जाती है। महिला का आरोप है कि पति और ससुराल के व्यक्तियों ने उसकी पिटाई कर और उसे घर से निकाल दिया। महिला ने इसे लेकर गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति राशिद, सास नसीमा, ससुर जमशेद निवासी एकड़ खुर्द पर मुकदमा दर्ज किया है।

 

वर्तमान परिस्थिति में भगत सिंह के विचार ओर अधिक प्रासंगिक हो गये : लेखराज

राजगुरु, सुखदेव भगत सिंह, शहादत दिवस पर कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि दी ।
देहरादून, सीटू , एसएफआई, डीवाईएफआई द्वारा सीमेंट रोड एसएफआई से डीबीएस चौक तक कैंडल मार्च निकालकर राजगुरु, सुखदेव भगत सिंह, शहादत दिवस पर कैंडल मार्च निकालकर श्रंद्धाजलि दी ।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन एस एफ आई से शैलेंद्र परमार और कार्यक्रम का समापन डी ए वी पी जी कालेज के भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सीटू महामन्त्री लेखराज ने किया।
वक्ता के रूप मे लेखराज ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में भगत सिंह के विचार ओर अधिक प्रासंगिक हो गये है क्योंकि सुनियोजित तरीके से साम्प्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है जिससे समाज में वेमन्स्य बढ़ रहा है और भाईचारा खत्म हो रहा है, इन सब कुरीतियों से लड़ने के लिए भगत सिंह के विचार एक हथियार के रूप में प्रयोग किए जा सकते हैं |

उन्होंने कहा कि राजगुरु सुखदेव भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देश के अंदर भाईचारा सांप्रदायिक सद्भाव बना रहेगा और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा और शोषण विहीन समाज की स्थापना होगी, जहाँ आदमी द्वारा आदमी का शोषण समाप्त होगा ।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम मे सीटू से जिला महामंत्री साथी लेखराज व अनीषा, कमलेश देवी, दर्शनी राना, डी० वाई० एफ० आई० से साथी मनीष कुमार, अरुण लाम्बा दीपक कुमार, रमन कुमार, राहुल बंटी कुमार एस एफ आई से शैलेंद्र परमार, मनोज कुंवर, अनुप सिंह, विवेक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments