Sunday, February 23, 2025
HomeTrending Nowसेना भर्ती रैली पहले दिन 3662 युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन 2347 युवाओं...

सेना भर्ती रैली पहले दिन 3662 युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन 2347 युवाओं ने लगाई दौड

रानीखेत । कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। पहले दिन 3 662 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 2347 युवा दौड में शामिल हुए । भर्ती रैली एआरओ अल्मोड़ा द्वारा सेना के सोमनाथ मैदान में कराई जा रही है।भर्ती रैली में पहले दिन अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के नौजवानों ने अपनी किस्मत आजमाई । काफी संख्या में युवा भर्ती में भाग्य आजमा रहे हैं। मैदान में युवाओं की दौड़ सहित शारीरिक दक्षता संबंधी विभिन्न परीक्षण जारी हैं। प्री हाइट टेस्ट में असफल होने पर कई युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका। जिस कारण उहें निराश होकर लौटना पडा ।भर्ती के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। युवाओं के रहने भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments