Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ पुलिस को मिलेंगे 17 डीएसपी, नरेन्द्रनगर में 17 जून को होगी...

उत्तराखण्ड़ पुलिस को मिलेंगे 17 डीएसपी, नरेन्द्रनगर में 17 जून को होगी पासिंग आउट परेड

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस को 17 जून को 17 डीएसपी मिल जायेंगे। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीसी) नरेंद्रनगर में करीब साढ़े 12 महीने की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में ही पासिंग आउट होने वाले डीएसपी के स्वजन को बुलाया जाएगा। करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में पासिंग आउट परेड, मुख्यमंत्री व पुलिस अधिकारियों के भाषण शामिल होंगे। डीएसपी का यह छठा बैच है, जो पीटीसी नरेंद्रनगर से पासिंग आउट होगा। कोविड के कारण इस बार ट्रेनिंग आनलाइन भी करवाई गई थी। पास आउट होने वालों में डीएसपी में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के शामिल हैं।

ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों को अंतरकक्ष व बाहरी कक्ष प्रशिक्षण, घुड़सवारी, तैराकी, व्यवहारिकता, साइबर थाने, एसटीएफ व अन्य इकाइयों का भ्रमण, विजिलेंस, कुंभ ड्यूटी व कांवड ड्यूटी अटैचमेंट, पुलिस ट्रेनिंग, योग, पीटी, विभिन्न जगह की विजिटिंग करवाई गई। पासिंग आउट के बाद सभी डीएसपी का छह महीने का थानों का प्रशिक्षण करवाया जाएगा | उत्तराखंड में सृजित पदों के सापेक्ष डीएसपी कम थे। समय-समय पर डीएसपी के सेवानिवृत्त होने के कारण विभिन्न इकाइयों में डीएसपी की कमी चल रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments