नई दिल्ली, एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो को बदल दिया है। अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो ब्लू बर्ड (चिड़िया) होती थी। अब इसे बदल कर डॉग कर दिया गया है। आज भारतीय समयानुसार देर रात मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मैने अपना वादा निभा दिया है।
दरअसल, ट्विटर पर मस्क से एक चेयरमैन नाम के यूजर ने पूछा था कि मैं ट्विटर खरीदना चाहता हूं और उसका लोगो Doge की तरह कर देना चाहता हूं। उस वक्त तो एलन मस्क ने उसका जवाब हँसते हुए दिया था। लेकिन आज रात करीब 1 बजे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपना वादा निभा दिया है।
ट्विटर के चेंज हुए लोगो को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूज़र्स काफी कन्फ्यूज़ हैं कि ये आखिर क्या है और क्यों है, और कुछ लोग इसे सिर्फ प्रैंक ही समझ रहे हैं। कुछ यूज़र ये भी कह रहे हैं कि ऐसा तो नहीं कि ट्विटर को हैक कर लिया गया है।
कंपनी ने जब से सब्सक्रिप्शन पॉलिसी की शुरुआत की है। वह पैसा देकर ब्लू बैज पाने वाले यूजर्स के आईडी को सब्सक्राइब किया हुआ बता रही थी और बिना पैसा दिए पहले से वेरिफाइड यूजर्स के आईडी पर लिगेसी अकाउंट लिख कर आ रहा था। अब दोनों तरह के आईडी पर एक ही जानकारी आ रही है।
अब जब आप ब्लू बैज पर क्लिक करते हैं तो आपको लिखा हुआ मिलता है कि यह अकाउंट या तो सब्सक्राइब किया गया है या फिर लिगेसी अकाउंट है। नीचे दिए स्क्रीनशॉट से आप समझ सकते हैं। हमने आपको समझाने के लिए दो अकाउंट का स्क्रीनशॉट नीचे लगाया है। एक पहले से वेरिफायड है तो वहीं दूसरा सब्सक्राइब किया हुआ है।
Recent Comments