Thursday, January 23, 2025
HomeTechnologyआर्यन स्कूल में आयोजित हुई एक्वेटिक मीट, अथर्वा हाउस ने जीती चैम्पियंस...

आर्यन स्कूल में आयोजित हुई एक्वेटिक मीट, अथर्वा हाउस ने जीती चैम्पियंस ट्रॉफी

देहरादून, आर्यन स्कूल ने आज स्कूल परिसर में एक्वेटिक मीट का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चार सदनों – अथर्वा, सामा, रिग और यजुर – के प्रतिभागियों ने तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की और अपने कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरपर्सन सिमी गुप्ता उपस्थित रहीं।

स्कूल के इन-हाउस स्वीमिंग पूल में आयोजित एक्वेटिक मीट में प्रतिभा और खेल भावना का जीवंत प्रदर्शन देखा गया। छात्रों ने फ्रीस्टाइल, ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक स्विमिंग फ़ार्म्स में अपनी तैराकी तकनीक, गति और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन के दौरान, विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें अथर्वा हाउस ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। बॉयज केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ तैराक का पुरस्कार सामा हाउस के संस्कार को प्रदान किया गया, जबकि गर्ल्स केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ तैराक का पुरस्कार अथर्वा हाउस की छायाटिनी को प्रदान किया गया।

प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने एक्वेटिक मीट की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “आर्यन स्कूल के खेल कैलेंडर में एक्वेटिक मीट एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह मीट न केवल छात्रों को तैराकी में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को भी बढ़ावा देता है। मुझे प्रतिभागी छात्रों पर उनके समर्पण और उनके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के लिए किए गए प्रयासों पर बहुत गर्व है।”

 

प्रज्ञा जोशी चुनी गई एवेलॉन मिस पर्सनेलिटी

देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के एवेलॉन मिस पर्सनेलिटी सब टाइटल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने कैटवॉक कर जजेज के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर प्रज्ञा जोशी एवेलॉन मिस पर्सनेलिटी चुनी गई।
सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से गुरुवार को राजपुर रोड स्थित अवेलॉन एविएशन एकेडमी में अवेलॉन मिस पर्सनेलिटी सब टाइटल का आयोजन किया गया।इस सब कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सब कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेस पहनी हुई थी । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान मॉडल्स का इंटरव्यू राउंड आयोजित हुआ। इस मौके पर देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद 26 मई को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है।आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है। जजेस की भूमिका में एवलॉन एविएशन इंस्टीट्यूट के डाइरेक्टर- विनीत जैन, सेंटर हेड- रुचिका कपूर और मिस उत्तराखंड एवं सॉफ्ट स्किल ट्रेनर प्रिया बिष्ट रहे । साथ ही निष्ठा धीमान, अदिति राणा और प्रिया बिष्ट उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments