Saturday, June 22, 2024
HomeTrending Nowकृषि सहायक अधिकारियों को मिले नियुक्ति पत्र

कृषि सहायक अधिकारियों को मिले नियुक्ति पत्र

देहरादून (आरएनएस)। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 31 कृषि सहायक अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। कृषि मंत्री आवास में हुए कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने अभी तक छह हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। हाथी बड़कला आवास में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि सहायक अधिकारी वर्ग एक के पद पर चयनित 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूरी ईमानदारी और लगन से किया जाए। पूरी कोशिश की जाए कि जो काम आज होना है उसे आज ही सम्पन्न करें। उन्हें सभी नवनियुक्त कार्मिकों से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ और नम्बर एक राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपेक्षा की।  कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले करीब छह हजार से अधिक लोगों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी है। अब नियुक्ति देने का ये क्रम अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने को सरकार संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर विधायक महेश जीना, सचिव कृषि विनोद सुमन, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक केसी पाठक, उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments