Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandअपना मार्ट ने ग्राहकों को उपलब्ध करायी आकर्षक योजना

अपना मार्ट ने ग्राहकों को उपलब्ध करायी आकर्षक योजना

हरिद्वार 2 जनवरी (कुलभूषण) ग्राहको को बेहतर सुविधा व उत्तम क्वालिटी उपलब्ध कराने की दिषा में पहल करते हुए जमालपुर क्षेत्र में स्थित अपना मार्ट ने ग्राहको के लिए आकर्शक योजना की षुरूवात की है जिसके लिए मार्ट ने खरीदारी के लिए वार्शिक कार्ड जारी कर आकर्शक योजना लांच की है इस बारे में जानकारी देते हुए माल के प्रोप्राईट षुभम निष्चल ने बताया कि कार्ड बनवाने वाले ग्राहको को समान खरीदने पर कुल बिल पर जहा पांच प्रतिषत की अतिरिक्त छूट दी जायेगी वही कार्ड मूल्य के अतिरिक्त कार्ड लेने वाले प्रत्येक ग्राहको को प्रत्येक कार्ड पर प्रोत्साहन राषि के रूप में एक रकम कार्ड में जमा कराकर ग्राहको को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जायेगा। उन्होने बताया मार्ट द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा पूर्व से ही निषुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments