उत्तरकाशी, लाखामंडल से शुरू हुई यात्रा आज सुबह जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकास खंड के मांजियाली गांव पहुंची। गांव में ग्राम प्रधान श्री प्रकाश रावत एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन प्रबंधक श्री रवीन्द्र नौटियाल के साथ ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया ।
यात्रा के संयोजक द्वारिका प्रसाद सेमवाल का ग्रामीणों के द्वारा फावड़ा भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने ग्रामीणों को जल की महत्ता बताते हुए लोगों को अपने जन्मदिन व प्रियजनों की याद में कच्चे जल कुंड, तालाब बनाने का अनुरोध किया, कहा कि आज मानव और वन्य जीवों के बीच में बढ़े संघर्ष का सबसे बड़ा कारण जंगलों में पानी और भोजन का न होना है। जो बचे जल स्रोत है उन्हीं पर मानव और वन्य जीव निर्भर है। इस समस्या का एक ही निदान है जंगलों में जल कुंड बना कर बारिश के बहते पानी को रोकना व जंगलों में बीज बम फेंकना।
इस दौरान गांव से लगे गांव में जल कुंड बनाने के साथ पौधा रोपण किया गया।
यात्रा का स्वागत करते हुए श्री रवीन्द्र नौटियाल ने कहा कि कल के लिए जल उत्सव यात्रा के माध्यम से भविष्य में पानी की किल्लत को दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। जिसमें सभी लोगो को बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। इस दौरान ग्रामीणों के अपने जन्मदिन पर और प्रियजनों की याद में जल कुंड बनाने की शपथ ली।
शाम को यात्रा कोटियाल गांव पहुंची। ग्राम कोटियाल गांव में ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सीना देवी , समृद्धि ग्राम संगठन के सदस्यों ब्लाक मिशन प्रबंधक श्री रवीन्द्र नौटियाल ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ 50 से अधिक जल कुण्ड बनाए गए।
यात्रा के संयोजक द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पानी को बचाने के लिए साझी पहल का हिस्सा बनना होगा। ग्राम पंचायत कोटियाल गांव ने भविष्य में वन पंचायत की भूमी पर जल कुंड कलस्टर बनाने का निर्णयलिया। ग्रामीणों के जल संरक्षण के बीज बम की जानकारी दी है। साथ ही जन्मदिन एवं प्रियजनों की याद में जल कुंड बनाने की शपथ दिलाई गई।
कल के लिए जल उत्सव यात्रा में आज प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री लोकेंद्र नेगी, विपिन भट्ट , रीना, कविता सेमवाल, लोकेश बधानी, संध्या , रवीन्द्र नौटियाल, मुकेश बंधानी रामपति, रेखा राणा सहित समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।
Recent Comments