Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandअनुष्का मर्तोलिया ने की राष्ट्रीय पात्रता (नेट) की परीक्षा पास

अनुष्का मर्तोलिया ने की राष्ट्रीय पात्रता (नेट) की परीक्षा पास

पिथौरागढ, जनपद तहसील मुनस्यारी के ग्राम पंचायत सुरिंग निवासी अनुष्का मर्तोलिया ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता (नेट) की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय से (जेआरएफ)उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है।
इससे पूर्व भी स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में (नेट) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। बचपन से ही मेधावी रहे अनुष्का ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून से उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री इसी वर्ष प्राप्त किया है।
अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता भगत सिंह मर्तोलिया व माता उषा मर्तोलिया एवं गुरुजनों को दिया है।
ग्राम पंचायत सुरिंग की प्रधान ललिता मर्तोलिया, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि अन्य बेटियों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

 

श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गई गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ

देहरादून, भारतीय गणतंत्र कि 75वीं वर्षगांठ श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गयी, इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र जैन ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने डंबल पीटी का सुंदर प्रस्तुति की इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसमें ए मेरे वतन के लोगों वंदना आदि गीतों की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों ने की ।
प्रधानाचार्या डा. शुभि गुप्ता द्वारा विभाग से दिया गया गणतंत्र दिवस संदेश पढा और बच्चों को इस दिवस के बारे में अवगत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र जैन द्वारा प्रतिभागों को पुरस्कार तथा एनएसएस की विशेष शिविर के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन मठपाल और अंतर सदनीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीनिवास रामानुजन सदन को सम्मानित किया गया | तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को अपना आशीर्वाद व प्रेरणादाई शब्दों से अच्छे नागरिक बनने की सीख दी गयी |
अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री मनीष जैन जी द्वारा कार्यक्रम से धन्यवाद संबोधन दिया गया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के समस्त सदस्य व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments