देहरादून। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के शिक्षक 29 यूके बटालियन के एनसीसी एएनओ अनुज कुमार ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर महाराष्ट्र में 45 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बेस्ट ऑफिसर के अवार्ड से नवाजा गया ।
अनुज कुमार को ट्रेनिंग कैम्प की पासिंग आउट परेड में पुरे भारत के एनसीसी प्रशिक्षणार्थियों का नेतृत्व करने का अवसर मिला उन्होंने इंटर बॉलीबाल कम्पीटिशन में अपनी कम्पनी को चैम्पीयन बना गोल्ड मेडल प्राप्त किया कोर्स समादेशक द्वारा उनको बेस्ट कमेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
ट्रेनिंग सम्पन्न होने के बाद आज विद्यालय आने पर एनसीसी आफिसर अनुज कुमार का भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य बसन्ती खम्पा ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर अनुज कुमार को बधाई देते हुए कहा उनकी इस उपलब्धि ने विद्यालय और उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है !
अनुज कुमार की इस उपलब्धि पर उपप्राचार्य मनीषा मखीजा एवं अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डी एम लखेड़ा ने हर्ष व्यक्त किया है !
Recent Comments