Saturday, January 25, 2025
HomeStatesUttarakhandएएनटीएफ की टीम ने 177 नशीले इंजेक्शन के साथ नशा तस्करों को...

एएनटीएफ की टीम ने 177 नशीले इंजेक्शन के साथ नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

उधमसिंह नगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद में नशे व मादक पदार्थों की रोक थाम तथा उधमसिंह नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

जिस पर रविवार को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एएनटीएफ ऊधमसिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान सिब्बल सिनेमा के सामने खाली मैदान रुद्रपुर से दो सगे भाई अभियुक्तगण मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी मुरादाबाद वाले पुत्र घसीटा निवासी सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर 2. नन्हे पुत्र घसीटा निवासी भूतबंगला रुद्रपुर को 177 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।

प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनो यह प्रतिबन्धित इन्जेक्शन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से लेकर आते हैं और रुद्रपुर व ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में उचित दामों में बेचते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments