देहरादून, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत देहरादून के घंटाघर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान यातायात पुलिस ने 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में यमराम की वेशभूषा में खड़े व्यक्ति ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया। यमराज के माध्यम से
देहरादून के घंटाघर पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे दोपहिया वाहन चालकों को पुलिस ने जागरुक करने का अनोखा तरीका अपनाया।
पुलिस सड़क पर खुद यमराज बनकर खड़ी हुई और दोपहिया वाहन पर चालक समेत युवकों को पहले फूल की माला पहनाई फिर सुरक्षा को लेकर जागरुक किया गया। इस दौरान युवकों ने खुद गलती मानी और कान पकड़कर माफी मांगी।
निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक सीपीयू नरेश भोर्याल ने टीम के साथ घंटाघर, दिलाराम चौक, सर्वे चौक पर सीट बेल्ट, हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया। यमराज की वेश में व्यक्ति ने नियम तोड़ने वालों को फूलमाला पहनाने के बाद यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा थाना रायवाला में थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक मदन सिंह, सीपीयू देहरादून की ओर से यातायात चौपाल लगाई गई।
चौपाल में उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। साथ ही ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की ओर से एनसीसी कैडेट के माध्यम से ऋषिकेश शहर में सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली गई।
विकासनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एआरटीओ प्रवर्तन ने नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती की। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन चलाने पर 35 का चालान काटा गया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने को कहा गया।
प्रवर्तन टीम ने विकासनगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया व कार चालक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए। चेकिंग में टीम ने मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने व बिना हेलमेट के बाइक आदि चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी |
कई ने चालान न करने का अनुरोध किया, लेकिन प्रवर्तन टीम ने किसी को भी बिना चालान किए नहीं जाने दिया। एआरटीओ ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सीख दी |
Recent Comments