(कुलभूषण ) श्री हंस महाराज राजकीय इंटर कॉलेज पोखडा के प्रधानाचार्य बी. पी. डबराल और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता चतुर्वेदी और सह प्रभारी मीनाक्षी ध्यानी ने आज विश्व योग दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों को योग दिवस की बधाई दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ममता चतुर्वेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग करने से मनुष्य को निरोगी काया मिलती है मानसिक शारीरिक एवं आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए विद्यालय के शिक्षकों छात्र छात्राओं ने आज योग दिवस पर अपने अपने घर से योग करके विश्व योग दिवस मनाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवी कु. गीतांजली. सिमरन. दिपांजली. गौरी रावत. आंचल आयुषी. आयुष. अमन. शिवांक ने अपने घर पर योग किया|
Recent Comments