Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowमसूरी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न, मेधावी छात्राओं को सम्मानित...

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न, मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया

मसूरी (दीपक सक्सेना)। मसूरी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार एवं पीवाईपी पी -5 स्नातक, विदाई दिवस समारोह संपन्न हो गया। इस मौके पर विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गये। लक्ष्मी सदन ने वर्ष 2023-24 सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार हासिल किया।
विद्यालय प्रागंण में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रो व वंदना के साथ शुरू किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीआरडीओ आईटीएम की संयुक्त निदेशक अनिता पुरी महिद्रू का पुष्पगुच्छ देकर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने स्वागत किया। पुरस्कार वितरण के मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे कर दर्शकों को अपनी प्रतिभा से मोहित किया। जिसके बाद विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईटीएम की संयुक्त निदेशक अनिता पुरी महेंद्रू ने पुरस्कार वितरित किए गये। जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक व वरिष्ठ कक्षाओं की छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विषयवार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्या कप से सम्मानित किया गया। अकादमिक में सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार गायत्री सदन को दिया गया वहीं क्रीड़ा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर संतोषी सदन को ट्राफी प्रदान की गई। संतोषी सदन ने हाउस ऑफ द इयर ट्राफी पर कब्जा कर सभी को चौका दिया। वहीं सरविंग, श्रेष्ठ कदमताल की ट्राफी भी संतोषी सदन ने कब्जाई। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की ट्राफी लक्ष्मी सदन ने कब्जाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनिता पुरी महेंद्रू ने छात्राओं को बधाई दी व कहा कि विद्यालय प्रंबंधन, प्रधानाचार्या व शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत को दर्शाती है जिन्होंने विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर तैयार किया।

मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पांच पावर लिफ्टिंग विजेताओं को सम्मानित किया

May be an image of 4 people and text
मसूरी। दसवीं गढवाल पॉवर लिफ्ंिटग चैंपियनशिप में मसूरी का गौरव बढाने वाले पांच विजेता खिलाड़ियों को मसूरी टेªªªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मालरोड कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन लगातार मसूरी का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों सहित शिक्षा में नाम करने वाले छात्रों को भी प्रोत्साहित करता रहता है। उन्होंने कहा कि मसूरी के क्रासफिट से जुड़े पंाच युवाओं ने गढवाल स्तर पर आयोजित पॉवर लिफ्ंिटग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक व ओवर ऑल चैपियनशिप जीती व मसूरी का गौरव बढाया। उन्होंने कहा कि मसूरी के युवाओं को दिशा देने की जरूरत है और एसोसिएशन लगातार युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करता रहता है ताकि वे अपनी प्रतिभा से मसूरी व प्रदेश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने खेलों को बढावा देने व खिलाडियों को सहयोग करने के लिए मसूरी स्पोर्टस अकादमी भी बनायी है। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि आज का युवा नशे की चपेट में आ गया है ऐसे में युवाओं को सही मार्ग दर्शन करने की जरूरत है व उन्हें सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है ऐसे में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल हमेशा आगे आकर युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में क्रासफिट के मनन ने कहा कि क्रास फिट युवाओं को स्वस्थ्य रखने व इस क्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करता रहता है ताकि वे गलत रास्ते में न जाकर अपना भविष्य निर्माण करें। कार्यक्रम में दसवीं गढवाल पॉवर लिफ्ंिटग चैंपियनशिप में विजेता पांच खिलाडियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मनन दो स्वर्ण व एक रजत, मनीष चौहान दो स्वर्ण, एक रजत व ओवर ऑल चैपियन ट्राफी, नितिन असवाल दो स्वर्ण व ओवर ऑल चैपियन ट्राफी, विमला शाही दो स्वर्ण पदक, अरमान सिंह एक स्वर्ण व एक रजत पदक शामिल है। इस मौके पर धन प्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, शिव अरोड़ा, जोगेंद्र सिह, संदीप अग्रवाल, सुंदरी, राजा, संगीता, सागर, सोहन सिंह, अनीता, जय, अभिषेक, अमन, पुष्पा प्रकाश, आकृति प्रकाश, राज कुमार, मनोज अग्रवाल, सोनल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

भगवान शंकर आश्रम ,मसूरी ने अन्नपूर्णा भंडारा योजना के तहत 24 निर्धन परिवारो को राशन वितरित किया

May be an image of 11 people
मसूरी। देवभूमि अवस्थित आर्यम इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के तत्त्वावधान में संचालित भगवान शंकर आश्रम द्वारा घोषित माँ अन्नपूर्णा भंडारा कार्ड योजना के अन्तर्गत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र के अवसर पर राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 24निर्धन व असहाय परिवारों को अप्रैल माह का मासिक घरेलू राशन वितरित किया गया।
फाउंडेशन की अधिशासी प्रवक्ता माँ यामिनी श्री ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष और आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम जी महाराज के निर्णय के अनुसार आश्रम द्वारा समग्र मानवता के कल्याण हेतु यह अभियान गत सन् 2020 से संचालित है। आश्रम द्वारा संचालित मुफ़्त भंडारा कार्ड योजना के अंतर्गत अप्रैल माह का राशन 24 परिवारों को वितरित किया गया। इस सामग्री में सभी वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाता है। इन वस्तुओं में 15 किलो गेहूँ का आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो चीनी, दो किलो काला चना, दो लीटर सरसों का तेल, चायपत्ती, धनिया पावडर, लाल मिर्च, पिसी हल्दी प्रत्येक 250 ग्राम, एक किलो नमक आदि प्रदान किया जाता है। अति निर्बल, बीमार और आने में असमर्थ परिवारों को राशन उनके घरों पर भी पहुँचाया जाता है। बच्चों द्वारा त्याग दिए गए वृद्ध व्यक्तियों, निराश्रित विधवाओं, बेसहारों के अपंग, बीमार और अत्यंत निर्धन व्यक्तियों के लिए यह भंडारा कार्ड योजना आश्रम की तरफ़ से संचालित है। जिसे शीघ्र ही अन्य अनेक स्थानों तक विस्तारित किया जाएगा। राशन वितरण उत्सव में अजय त्यागी, अश्विनी , प्रीतेश, अरविंद शर्मा, मुकेश पटेल, राजेश टमक, हर्षिता आर्यम आदि का सहयोग रहा।

भोजन माता यूनियन में मकानी देवी अध्यक्ष व दीपा देवी सचिव बनी

May be an image of 8 people and text
मसूरी। सीटू से संबद्ध भोजन माता कामगार यूनियन मसूरी शाखा का गठन सीटू मसूरी शाखा अध्यक्ष एवं उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन की महामंत्री मोनिका के दिशा निर्देश में किया गया।
सीटू कार्यालय में भोजन माताओं की बैठक में यूनियन का गठन किया गया जिसमें मकानी देवी अध्यक्ष, भाना नेगी उपाध्यक्ष, सुनीता भंडारी महामंत्री, राधा त्यागी कोषाध्यक्ष, दीपा देवी सचिव व ज्योति, रोशनी, लक्ष्मी, देवेश्वरी, कमला नैथानी, व दर्शनी को सदस्य कार्यकारणी बनाया गया। इस मौके पर सीटू अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने नई कार्यकारणी को बधाई दी व उम्मीद की कि सभी यूनियन को मजबूती प्रदान करने व भोजन माताओं की समस्याओं के समाधान के लिए पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगे।

एसडीएन ट्रस्ट ने गुड व बैड टच की जानकारी दी व छात्राओं को नेपकिन व स्टेशनरी वितरित की

May be an image of 6 people and text
मसूरी। सुभागा देवी नैथानी मैमोरियल ट्रस्ट ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय किताबघर में छात्राओं को नैतिक शिक्षा के तहत गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया। वहीं छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन व स्टेशनरी भी वितरित किए गये।
लाइब्रेरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. सानिया ढींगरा और फार्मेसिस्ट नेहा पडियार ने छात्राओं को गुड व बैड टच के बारे में विस्तार से बताया वहीं स्वास्थ्य के बारे में भी विशेष जानकारी दी ताकि वे स्वस्थ्य रह सकें। इस मौके पर छात्राओं को सेनेटरी पैड व स्टेशनरी भी वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने ट्रस्ट का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि ट्रस्ट लगातार समाज की सेवा के विभिन्न कार्य करता रहता है व जरूरतमंदों की मदद करता है। इस मौके पर सुभागा देवी नैथनी ट्रस्ट की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी माला ने अतिथियों का स्वागत किया व कहा कि ट्रस्ट लगातार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का कार्य करती है और इसी कड़ी में छात्राओं को जागरूक करने व स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये व अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नीलम चौहान, नमिता कुमांई सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं आदि मौजूद रही।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments