Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowयुवक की हत्या कर अनाज की टंकी में छिपाया शव, पुलिस हत्यारों...

युवक की हत्या कर अनाज की टंकी में छिपाया शव, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

हरिद्वार (रुड़की), जनपद के भगवानपुर में किराए के मकान में रहे युवकों ने मिलकर पौड़ी गढ़वाल के युवक की हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को मकान में रखी अनाज की टंकी में डालकर फरार हो गए। कई दिन बाद मकान मालिक की ओर से मकान खोलने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही हत्यारों का पता लगा रही है।
भगवानपुर के नसीम ने अपना मकान कुछ युवकों को किराये पर दे रखा था। युवक आसपास लगी फैक्ट्रियों में काम करते थे। चार-पांच दिन पहले युवक मकान पर ताला लगाकर कहीं चले गए। शनिवार को मकान मालिक किसी काम से वहां पहुंचा। दूसरे किराएदारों से जानकारी लेने के बाद वह युवकों वाले कमरे का ताला तोड़कर अंदर गया, तो वहां रखी अनाज की टंकी पर खून लगा दिखाई दिया। उसने टंकी में झांककर देखा, तो भीतर एक शव मौजूद था। इसे देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर एसएचओ अमरजीत सिंह पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments