Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandआक्रोशित केदारघाटी के वेरोजगारों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

आक्रोशित केदारघाटी के वेरोजगारों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

“केदारनाथ धाम की यात्रा में स्थानीय बेरोजगारों एवं आपदा पीड़ितों को टेंट एवं दुकान आवंटन की मांग को लेकर स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले ऊखीमठ क्षेत्र के वेरोजगारों ने शासन फ्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व राष्ट्रीय राजमार्ग को कचण्ड मे बाधित कर दिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा जिससे आन्दोलनकारी वेरोजगारो में खासा आक्रोश देखने को मिला”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-केदार नाथ यात्रा ब्यवस्था में संचालित टैंट एँव दुकानों को स्थानीय वेरोजगारों को आंवटन किये जाने की मँग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रुद्रप्रयाग केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को कुण्ड मे जाम कर दिया जिससे केदार घाटी से आने जाने वाले यात्रियों को भारी कठनाइयों का सामना करना पडा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुशार आज ऊखीमठ विकास खण्ड के सैकडो वेरोजगारों ने कुण्ड में शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में बेरोजगार एवं स्थानीय लोगों ने केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के किसी अधिकारी के न आने पर आक्रोश जताया।
बेरोजगारों ने कहा कि प्रशासन लॉटरी में स्थानीय बेरोजगारों से 80 हजार लेने का फैसला वापस ले। यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम में ऊखीमठ ब्लॉक के स्थानीय बेरोजगारों एवं आपदा पीड़ितों को टेंट, दुकान आदि में प्राथमिकता देने, केदारनाथ धाम में लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र न मांगकर स्थाई निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड को वरियता देने, रामबाड़ा, घिनूरपानी, गरुड़चट्टी, पट्टा धारको को केदारनाथ आपदा पीड़ित हक-हकूकधारियों की तर्ज पर शासनादेश निकालने, आपदा पीड़ितों को टैण्ट, दुकान आदि में प्राथमिकता देने, स्थानीय घोडा खच्चर वालों से किसी भी प्रकार से अवैध वसूली न करने, गौरीकुण्ड में मौसम अनुकूल रहने पर दिन के 2 बजे यात्रा न रोके जाने, की माँग प्रशासन से की। आन्दोलन कारियों न लगभग दो घण्टे कुण्ड में चक्का जाम किया। लेकिन प्रशासन का कोई नुमाइंदा धरना स्थल पर नहीं पहुँचा जिससे प्रदर्शनकारी खासे आक्रोशित दिखे।
आन्दोलन कारियों ने सोनप्रयाग एवं सीतापुर पार्किंग में बाहरी ठेकेदारों का कब्जा खत्म करने, केवल स्थानीय ठेकेदारों को वरीयता दिए जाने, केदारनाथ यात्रा में 13-14 वर्षों से प्रीपेड काउंटर जम्मू कश्मीर वालों को दिया जा रहा है इसके स्थानीय लोगों को देने, हेलीकॉप्टर में केदारनाथ यात्रा के लिए जाने वाले स्थानीय लोगों को किराए में छूट व टिकट में वरीयता देने की मांग की। इन तमाम मांगों पर यदि कार्रवाई न की गई तो केदारघाटी जनता उग्र आंदोलन को विवश होगी।
आन्दोलनकारियो ने व स्थानीय बेरोजगारों ने जनता की असुविधा को देखते हुए स्वयं ही चक्काजाम दो घंटे बाद खोल दिया एँव एसडीएम ऊखीमठ को ज्ञापन दिया। कहा कि यदि बेरोजगारों की मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए बेरोजगारों की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान आंदोलन की शुरूआत बाबा केदार के जयघोषों के साथ की गई। आंदोलन को केदारसभा, पंचकेदार होटल/होम स्टे, रुद्रा प्वाइंट एसोसिएशन ऊखीमठ, नव युवक क्रांतिवरी संगठन, अगस्त्यमुनि व्यापार संघ, कांग्रेस संगठन सहित अनेक संगठनों ने आंदोलन को समर्थन दिया है। इस मौके पर बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन राणा, उपाध्यक्ष जगदीश राणा, कोषाध्यक्ष धमेंद्र पुष्पवाण, सचिव प्रदीप राणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, ऊखीमठ की पूर्व नपं अध्यक्ष रीता पुष्पवाण, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में बेरोजगार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments