Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandSGRR में आंदोलनरत छात्रों की गिरफ्तारी से ख़फ़ा छात्रा आक्षी मल्ल चढ़ी...

SGRR में आंदोलनरत छात्रों की गिरफ्तारी से ख़फ़ा छात्रा आक्षी मल्ल चढ़ी पानी की टंकी पर

देहरादून। बिपिन नौटियाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसजीआरआर विश्वविद्यालय में छात्र संघ अपनी 12 मांगों को लेकर 7दिनों से धरने पर बैठे है। मंगलवार को भी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा। छात्रों का कहना है कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे 6 छात्रों सहित प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत को पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन धरना स्थल से उठाया गया व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी व महासचिव नीरज रतूड़ी को पेपर देते हुए दोपहर 12बजे हिरासत में लिया गया। जिसके बाद छात्रा आक्षी मल्ल पानी की टंकी पर चढ़ गई। आक्षी मल्ल ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और उन्हें पेपर देने से रुका जा रहा है, उन्हें तत्काल छोड़ा जाए व उन्हें परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय लाया जाए। जिसके बाद सीओ अनिल जोशी के कहने पर छात्रों को पेपर देने कॉलेज लाया गया। इसके बाद 3 बजे छात्रा पानी की टंकी से नीचे उतरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि यह लड़ाई छात्र हितो की है। और विश्वविद्यालय प्रशासन को हमारी सारी मांगे पूरी करनी ही होंगी। आयोजित धरने में रितिक, देवेंद्र दानु, दिव्यांशु, प्रिंस भट्ट, आकशी, बलवीर कुंवर, ऋतिक रावत ,आकाश कुमार नीलांश, रोहित रावत,आयुषी पैन्यूली साहिल पंवार, विपुल, चंदन नेगी, पार्थ जुयाल, राहुल जुयाल, नीरज रतूड़ी, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक पास होने पर प्रकट किया आभार

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा विधानसभा में राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक पास होने पर सरकार व विपक्ष का आभार प्रकट किया।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने इस विधयेक के विधानसभा की मंजूरी पर मुख्यमन्त्री व प्रवर समिति के साथ ही विपक्ष का आभार प्रकट किया साथ ही सरकार से उम्मीद जताई कि शीघ्र इस विधेयक को राजभवन को भेजा जाय, जिससे उस पर राजभवन की मोहर लगे तो राज्य आंदोलनकारियों की आंखों में उसकी चमक दिखाई देगी। शासनादेश जारी होने पर मनाएंगे दिवाली जिसका पिछले 11-वर्षों से इंतजार है |
वहीं सुलोचना भट्ट औऱ डीo एसo गुसाईं के साथ पूरण सिंह लिंगवाल ने विधानसभा में इस विधेयक की मंजूरी पर पक्ष विपक्ष का आभार जताया औऱ जल्द राजभवन से मोहर लगने पर इस पर जश्न मनाए जाने की बात कहीं।

 

यूथ कांग्रेस ने आयोजित किया जय जवान कार्यक्रम, बताए अग्निवीर योजना के नकुसान

देहरादून, यूथ कांग्रेस द्वारा मधुबन बैंकट हॉल में जय जवान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके माध्यम से युवाओं के मन की बात को सुना गया । इस दौरान दर्जनों युवाओं ने संवाद कार्यक्रम में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुऐ अग्निवीर योजना के नकुसान बताए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक सलाहकार गुरदीप सप्पल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, कम्युनिकेशन वाररूम के हेड वैभव वालिया समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया।
इस मौके पर गुरदीप सप्पल ने कहा अग्नि वीर योजना से युवा अपने आप को ठका सा महसूस कर रहे हैं युवाओं के मन की बात को सुनकर कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र तैयार करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा उत्तराखण्ड का युवा भारतीय सेना के माध्यम से देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता था लेकिन जिस तरीके से सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हो निश्चित तौर पर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार की मंशा देश की सेना को कमजोर करने की है।
पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने युवाओं के हक के लिये युवा काग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नईम प्रधान रिशु मेहर युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू मीमांसा आर्या समेत अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल महानगर महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू जया कर्नाटक अल्का आर्या रंजीत राणा मधु सगुड़ी सचिन राठौर निशान्त शाही आफताब आलम मोहित चौहान सुमिन्दर यादव हिमान्शु कबड़वाल संजय जोशी समेत शामिल हुये।

 

आरटीओ कार्यालय में एसडीआरएफ ने दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

ॠषिकेश, वाहनों की अनियमित गति या अन्य कई कारणों से अक्सर वाहन दुर्घटनाएं घटित होती ही रहती है जिस कारण जान माल की क्षति होती रहती है। वर्तमान समय तक अनेकों लोग इसी तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके है।

वाहन दुर्घटनाओं को न्यूनतम किये जाने हेतु एसडीआरएफ टीम द्वारा सड़क सुरक्षा माह अभियान आरम्भ किया गया है जिससे लोगों को वाहन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा सके ताकि जान माल की हानि कम से कम हो। इसी क्रम में चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान में एसडीआरएफ उत्तराखण्ड टीम द्वारा निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में आरटीओ ऋषिकेश कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों व वाहन चालक , परिचालकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतर्गत टीम द्वारा रक्तस्राव रोकने के तरीके, स्पलिंट बांधना, बैंडेज़िंग करना, सीपीआर देना इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

 

इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट : द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस की टीम ने कब्जाया खिताब

देहरादून (सेवासिंह मठारू), द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के तत्वावधान में इंटर स्कूल अंडर- 15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस एवं सेंट ज्यूड्स स्कूल की टीम के बीच खेला गया और रोचक मुकाबले में द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस की टीम ने 11 रन से मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम की।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड के तत्वावधान में खेली जा रही इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और सभी को विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन में खेल खेलने का आहवान किया। इस अवसर पर कहा गया कि चौधरी अवधेश कुमार द्वारा किया गया फाइनल मैच का शुभारंभ हमारे युवाओं के बीच खेल कौशल विकसित करने और उत्साही प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
इस अवसर पर फाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस एवं सेंट ज्यूड्स स्कूल की टीम के बीच खेला गया और द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस के कप्तान अक्षित कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शुरूआती दौर से ही बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाने शुरू किये और मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे खिलाड़ी अविरल तेजी से रन लेने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गये।
मैच में द हैरिटेज स्कूल नार्थ कैम्पस के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए अपनी टीम के लिए तेजी से रन जोड़ते रहे और ने निर्धारित 10 ओवर में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मैच में 66 रनों के लक्ष्य को पार करने उतरी सेंट ज्यूड्स स्कूल की टीम शुरूआती दौर में रन बनाने का प्रयास करने लगी लेकिन द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के गेंदबाजों के आगे वह लक्ष्य को हासिल करने का अंतिम समय तक प्रयास करती रही।
मैच में सेंट ज्यूड्स स्कूल की टीम ज्यादा देर तक पिच पर टिकी परंतु द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते गये और निर्धारित ओवर पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस की टीम ने मैच को 11 रनों से जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया। मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के खिलाड़ी सार्थक को मैन ऑफ द मैच और ऋषभ को मैन ऑफ द सीरीज प्रदान किया गया। इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीमों को पदक, प्रमाण पत्र प्रदान किये गये और विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के स्कूली बच्चों ने हिन्दी व अंग्रेजी में शानदार कमेन्ट्री कर खिलाड़ियों एवं दर्शकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोडिनेटर सुभि थापा, फिजिकल ट्रेनर्स आयुष मित्तल, गौतम प्रधान, एस एस पंवार सहित स्कूलों के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments