Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandआक्रोश रैली निकाल की अंकिता के आरोपियों को फांसी देने की मांग

आक्रोश रैली निकाल की अंकिता के आरोपियों को फांसी देने की मांग

ऋषिकेश ,। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर डोईवाला में लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को कई संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने डोईवाला में आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने डोईवाला चौक से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि उत्तराखंड जैसी पवित्र भूमि पर बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटियों पर हो रहे अपराध के लिए आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कहा कि यमकेश्वर में अंकिता भंडारी के साथ घटी घटना ने प्रदेशवासियों को झकझौर दिया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम होगी। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान संगठन सदस्यों ने एसडीएम युक्ता मिश्रा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। मौके पर पूर्व सैनिक कमांडर सोकिन सिंह मठारू, सुनील शर्मा, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रकाश बहुगुणा, बुद्धि प्रसाद शर्मा, जरनेल सिंह, राजपाल सिंह नेगी, हर्ष सिंह रावत, गजेंद्र कठेत,महेंद्र सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह, पूरन सिंह, केएस गुसाईं, रमन सिंह, राजेंद्र सिंह, राजीव आदि उपस्थित रहे।
उधर, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार मोहम्मद शादाब के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बारातघर तुनवाला में प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवा दल हेमा पुरोहित के नेतृत्व में अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई व जन आक्रोश रैली निकाल कर रोष प्रकट किया गया। हेमा पुरोहित ने कहा कि अंकिता को न्याय मिलना चाहिए, सरकार को इस ओर पूरा ध्यान देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अपणु पहाड़ अपणु संस्कृति मंच के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित, पार्षद अनिल छेत्री, पूर्व प्रधान मियावाला अमित मौर्या, प्रधान हेमंत चंदौला, हर्ष वर्धन शर्मा, राजेश नौटियाल, ऋषभ, बबिता बिड़ला, रेनू रुहेला, पंकज जोशी, सावित्री थापा, शालिनी चौधरी, खुशबू, आनंद, सरिता चौधरी, भूपेश जोशी, बबिता चौधरी, योगिता बिष्ट, बंटी, क्षितिज, सुनील, मंजू, रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

अंकिता भण्डारी हत्या प्रकरण : एसइईटी ने एक्टिवा एवं ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल की बरामद

पौड़ी, गढ़वाल के राजस्व पुलिस क्षेत्र पट्टी उदयपुर पल्ला नम्बर 2, तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिजॉर्ट में अंकिता भण्डारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में एसआईटी प्रभारी सुश्री पी. रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 1/22 से संबंधित ग्रे कलर की एक्टिवा व ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई l इसके अतिरिक्त एसआईटी के द्वारा उपरोक्त प्रकरण में रिजॉर्ट में पूर्व में कार्य कर चुके दंपत्ति व अन्य संबंधित को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है l

 

घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण कर रही एसआईटी

पौड़ी, तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिजॉर्ट में अंकिता भण्डारी की हत्या से सम्बन्धित प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत सुश्री पी. रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। विवेचना से सम्बन्धित समस्त विवेचनात्मक कार्यवाही, साक्ष्यों का त्वरित संकलन करने हेतु एसआईटी को लक्ष्मणझूला में कैम्प करने हेतु निर्देशित किया गया है।

एसआईटी प्रभारी द्वारा एसआईटी सदस्यों के साथ मिलकर घटनास्थल पर पंहुचकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर लिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स से प्राप्त करके परिजनों को दिखा दी गई है। घटना स्थल से सभी भौतिक साक्ष्य के साथ सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रानिक साक्ष्य प्राप्त करके गहनता से विश्लेषण कर अध्ययन किया जा रहा है। प्रकरण के मुख्य-मुख्य गवाहों, रिजॉर्ट कार्मिकों से पूछताछ जारी है। फॉरेन्सिक टीम द्वारा पहले ही घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। रिजॉर्ट में घटना के दिन ठहरने वाले गेस्ट की सूची प्राप्त करके गहनता से विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने हेतु पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments