Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowभाजपा सरकार ने माँ गंगा का नाम बस राजनितिक फायदा उठाने के...

भाजपा सरकार ने माँ गंगा का नाम बस राजनितिक फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया : राजपाल खरोला

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंदेश्वर नगर में स्थित चंद्रभागा नदी में सीवर का पानी जा रहा है जो सीधे माँ गंगा नदी तक पहुच रहा है जिससे माँ गंगा का जल प्रदूषित हो रहा है । कई बार सरकार में बैठे आला अधिकारियों को अवगत करा चुके है परन्तु सरकार का पूरा सिस्टम आंख मूंद कर बैठा है ।
खरोला ने कहा की जुलाई 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गंगा नदी की सफाई के लिए 2037 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छ गंगा परियोजना की शुरुवात की गयी थी परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण माँ गंगा का उद्गम स्थान उत्तराखंड मे माँ गंगा का जल पिने योग्य नहीं रह गया है ।
खरोला ने आस्था का केंद्र हरिद्वार और उसके साथ सटे ऋषिकेश में लाखो श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष माँ गंगा में में दुबकी लगाकर पाप मुक्त होने आते है और माँ गंगा के जल का आचमन करते है परन्तु केवल ऋषिकेश से ही कई गंदे नाले माँ गंगा नदी तक पहुच रहे है जिससे गंगा का जल आचमन तो दूर स्नान करने योग्य भी नहीं रह गया है ।
खरोला ने कहा की चंद्रभागा नदी का जल आज सिविर का पानी मिलने से इतना दूषित हो चूका है की उसकी दुर्गन्ध ही आसपास के इलाको के लिए भयावह बिमारी का कारक बन गया है, और यही दुर्गन्ध जल आगे जाकर गंगा नदी में मिल रहा है ।
खरोला ने कहा की चंद्रभागा नदी के आसपास रह रहे क्षेत्रवासियों जिसमे स्कूल जाने वाले बच्चे भी इसी गंदे जल से आर पार जाते है और दूषित जल में पाँव रखकर घर पाहते है और घर के अन्य सदस्यों को भी बीमारीयो का न्योता देते है ।
खरोला ने कहा की भाजपा सरकार ने माँ गंगा का नाम बस राजनितिक फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल किया है, न गंगा का जल साफ़ हुआ और हाल ही में कुम्भ मेले में करोडो का भ्रष्टाचार करके माँ गंगा के नाम का अपमान किया है ।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा की 15 साल से ऋषिकेश विधानसभा के विधायक को यह तक की खबर नहीं की उनकी क्षेत्र की जनता गंदे नाले में रहने को मजबूर हो रही है, करोडो पैसो का दुरूपयोग करके उन्होंने बस विकास के नाम पर भ्रष्टाचार को बढावा दिया है । ऋषिकेश में प्रमुख पर्यटक स्थल पर माँ गंगा के इर्दगिर्द ही है परन्तु वही माँ गंगा में आज इतनी दूषित हो चुकी है की भविष्य में पर्यटक कारोबार पर भी काले बादल मंडराने लग गये है ।
खरोला ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा की प्रदेश सरकार की आँख खोलने का काम करे और माँ गंगा और ऋषिकेश के भविष्य के लिए आगे आये और माँ गंगा के सफाई में अपना योगदान दे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments