देहरादून, शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रास सोसायटी की नेशनल डिजास्टर वाटसन रिस्पांस टीम के सदस्य व मास्टर ट्रेनर अनिल वर्मा , पेस्टालाॅजी चिल्ड्रंस सोसायटी की निदेशक चिमी पैल्डोन, पेस्टोरल ऑफिसर उपासना घाले तथा कु० शैलजा ने फीता काटकर किया।अनिल वर्मा ने बतौर मुख्य प्रशिक्षक कहा कि आपदा प्रबंधन केवल सरकारी दायित्व नहीं है। शत्रु देश से युद्ध , आतंकवादी घटनाओं अथवा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार का सहयोग करने के लिए आम जनता का प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।
आपदाएं प्राकृतिक हों या मानव जनित किसी भी क्षण घटित हो सकती हैं। प्राकृतिक आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता परन्तु नियंत्रित अथवा सीमित किया जा सकता है। आपदा पूर्व प्रशिक्षण एवं सुनियोजित प्रबन्धन से मानव जीवन तथा संपत्ति की हानि को काफी हद तक कम करना संभव है। वर्मा ने महिलाओं एवं पुरुषों को आपदाओं से पूर्व, दौरान तथा पश्चात लोगों के जान – माल की सुरक्षा के तरीकों का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आपदा घटित होने के पश्चात सबसे बड़ी समस्या मलबे या क्षतिग्रस्त भवनों के अंदर से घायलों तथा रोगियों को ढूंढने, सुरक्षित निकालकर ले जाने तथा प्राथमिक उपचार देकर उनका जीवन बचाने की होती है।*
शिविर में सर्च एण्ड रेस्क्यू में इमरजेंसी मैथड्स ऑफ रेस्क्यू के व्यावहारिक प्रशिक्षण के तहत हयूमन क्रैडल, ह्यूमन क्रच , क्लब्ड हैंड्स,पिक- अबैक, रिवर्स पिक – अबैक, क्लाॅथ लिफ्ट , फायरमैन्स लिफ्ट , टो- ड्रैग, टू-थ्री -फोर हैंड्स सीट,फोर एण्ड आफ्ट मैथड का प्रशिक्षण दिया।रोप रेस्क्यू के तहत रस्सी में विभिन्न प्रकार की गांठें लगाकर घायलों को सुरक्षित निकालने व ऊपर से नीचे उतारने अथवा नीचे से ऊपर ले जाने के विशेष तरीकों का प्रशिक्षण दिया।
प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के तहत रक्तस्राव , घाव , मूर्छा , हड्डी टूट एवं मोच, सांप -बिच्छू- ततैये या कुत्ते आदि द्वारा काटने ,नकसीर, घुटन, पानी में डूबना, वस्तु का निगलना, ज़हर निगलना, आग से जलना -झुलसना , मिर्गी का दौरा, ब्लड शुगर या बीपी आदि की प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया।
विशेष प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के तहत हार्ट अटैक के दौरान पीड़ित व्यक्ति को सी० पी० आर० (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन ) प्रक्रिया के माध्यम से मृतप्राय व्यक्ति को कृत्रिम श्वसन एवं छाती पर दबाव द्वारा प्रदान करने का विधिवत् व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।शिविर संचालिका पेस्टालाॅजी ऑफीसर उपासना घाले ने कहा कि आपदाएं एवं दुर्घटनाएं बता कर नहीं आतीं इसलिए हमें किसी अनहोनी से निपटने के लिए पहले से ही सतर्क और तैयार रहना चाहिए। इसके लिए शिक्षित एवं प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।
शिविर अध्यक्षा व संस्था की निदेशक चिमी पैल्डोन ने प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर की सफलता की सराहना करते हुए इसे युद्ध अथवा शांतिकाल में घर हो या बाहर प्रत्येक व्यक्ति के लिए अति उपयोगी बताया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षक अनिल वर्मा को “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा पुरस्कार ” प्रदान करके सम्मानित कि शिविर का समापन टीम लीडर श्रीमती अनिला के नेतृत्व में रेस्क्यू तथा फर्स्ट एड के कुशल प्रदर्शन से हुआ।
तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव शुरू, भारत नेपाल के कलाकारों ने बिखेरी संस्कृतिक छटा
देहरादून, तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले का उद्घाटन महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हो गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप श्री राजेंद्र गिरी, अध्यक्ष भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड नेपाल, श्री चंद्र सिंह ग्वाल, पूर्व शिक्षा निदेशक उत्तराखंड, श्री राजेश मित्तल, प्रोपराइटर मित्तल क्लॉथ हाउस, श्री विवेक तोमर, चेयरमैन मैरी कॉन्वेंट स्कूल एवं श्री अमित सिंह वरिष्ठ समाज सेवक, श्री जसपाल सिंह सनोघी एवं पदम सिहं थापा मौजूद रहे।
वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं अति विशिष्ट अतिथिय एवं कार्यक्रम में मौजुद सभी महमानों को मैं धन्यवाद किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई । उन्होंने कहा, देहरादूनवासियों के लिए मेले में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, सरकारी व अर्ध सरकारी विभिन्न प्रकार के स्टॉलों की प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशैदिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले तथा विभिन्न संस्थानों एवं समूह द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून वासियों ने महोत्सव में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब आनंद ले रहे है एवं विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी में दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदारी शुरू हो गई है।
कार्यक्रम में मौजुद वीर गोर्खाकल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि यह तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भारत और नेपाल के कलाकारो और उनके संस्कृतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मेले के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ताशी लामा एंड ग्रुप द्वारा बुद्धिष्ट डांस की प्रस्तुति दी गई एवं वैभवी नित्रा केंद्र की ओर से रामजी की निकली सवारी नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ दिव्या एंड ग्रुप की तरफ से दिव्या और भूमि ने नेपाली नित्य पर लोगों का अपनी प्रस्तुति से दिल जीत लिया। वहीं हिन्दी गानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। वही बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार एवं गायिका शिकाएना मुखिया ने अपने प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तमांग , उपाघ्यक्ष श्री सूर्य विक्रम शाही, मनोज तमांग, महासचिव श्री विशाल थापा, कोषाध्यक्ष श्री टेकू थापा, सचिव श्री देविन शाही, सचिव श्रीमती आशु थापा,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती देव कला दीवान, सांस्कृतिक सह सचिव श्रीमती झगु राना, संरक्षक मेजर बि पी थापा, संरक्षक सुश्री सारिका प्रधान , सलाहकार कर्नल फुल माया गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री वही समिति सदस्यों में बुदेश राई, दिल कुमारी शाही ,करमिता थापा,सूबेदार मीन प्रसाद गुरुंग एवं सूजन शाही मौजूद रहे।
Recent Comments