Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandभटवाड़ी में गौरजा देवी मां के पूजन व रात्रि जागरण कार्यक्रम में...

भटवाड़ी में गौरजा देवी मां के पूजन व रात्रि जागरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नैनबाग स्तिथ भटवाड़ी में नागदेवता डोली आगमन एवं देवीथात में छोटी थौलू (मेला) के उपलक्ष्य में गौरजा़ देवी का पूजन व रात्रि जागरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गौरजा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का स्वागत माल्यार्पण, पहाड़ी टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया l कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा संस्कृतिक नृत्य पेश किया गया l

राजपुर विधायक खजानदास ने बताया कैबिनेट मंत्री का मार्गदर्शन उन्हें समय-समय पर मिलता रहता है l उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 70 विधायक है मगर गणेश जोशी जी की अलग ही झलक दिखती है क्योंकि यह हर वर्ग के लिए काम करते हैं l साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यशैली में मंत्री जी जितने कठोर हैं , हृदय से उतने ही भावुक और सहनशील हैं और यह बात उनकी महानता को दर्शाता है l
कैबिनेट मंत्री ने गौरजा माता और नागराजा देवता की जय बोलते हुए भटवाड़ी को जनता को प्रणाम किया l उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि भले ही आपने मुझे वोट नही दिया हो मगर कहीं ना कहीं आपका आशीर्वाद ही है जो मैं आज कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हूं l उन्होंने बताया कि उन्होंने गरीबी बहुत करीब से देखी है इसलिए वह गरीब और कमजोर तबके के लोगों के बीच उनके लिए काम करते हैं l उन्होंने करोड़ों लोगों की आस्था राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया l उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनसे नागटिब्बा जाने वाली 5 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग रखी है जिस पर उन्होंने कहा कि मां गौरजा और नागराज देवता के आशीर्वाद से उनकी मांग को शीघ्र पूरा करेंगे l महिलाओं को बारिश में भीगता देख कैबिनेट मंत्री ने भटवाड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण का आश्वासन दिया और कहा कि अगला कार्यक्रम उसी सामुदायिक भवन में होगा l साथ ही उन्होंने कहा कि वह अगले वर्ष मसूरी विधानसभा की भांति भटवाड़ी में भी रक्षाबंधन कार्यक्रम करेंगे l

इस अवसर पर कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजानदास, पूर्व विधायक महावीर रांगड़, राजेश नौटियाल, मंडल अध्यक्ष हुकुम चंद रमोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सुंदर सिंह चौहान, योगेश, महामंत्री सुरेश कैंतुरा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments