Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जनपद के कई मोटर मार्गो...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जनपद के कई मोटर मार्गो की दी वित्तीय स्वीकृति

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ऊखीमठ में त्रियुगीनारायण से तोषी तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु 4 करोड़ 52 लाख रूपये तथा ऊखीमठ में ही तौणीधार-पैलिंग मोटर मार्ग के किमी0 1.00 से 6.00 के मध्य सुधारीकरण एवं पी०सी० द्वारा डामरीकरण के कार्य हेतु 4 करोड़ 70 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
मुख्यमंत्री द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा में चलकुडिया मसमोली- सकनोली- नौखेली मोटर मार्ग के किमी. 3 से 5 तथा किमी 6-8 के डामरीकरण के कार्य हेतु 3 करोड़ 64 लाख रूपये, खटीमा में तहसील रोड से केन्द्रीय विद्यालय के बगल से सिविल अस्पताल खटीमा को सेल्स टैक्स कार्यालय रोड से जोड़ने हेतु इण्टर लॉकिंग टाईल्स द्वारा लिंक मार्ग के निर्माण हेतु 38.52 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न शासकीय कार्यालयों में वर्षा जल संरक्षण प्रणाली को अधिष्ठापित किये जाने हेतु रेसकोर्स में हरि आवास कालोनी तथा कारगी चौक में एस.टी.पी हेतु कुल 32.24 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

 

इंसानियत मंच के सहयोग से दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में ‘पंजाब : तब और अब विषय’ पर हुआ एक चर्चा का आयोजन

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र द्वारा उत्तराखण्ड इंसानियत मंच के सहयोग से आज संस्थान के सभागार में पंजाब: तब और अब विषय पर प्रो. इश्तियाक अहमद, प्रोफेसर एमेरिटस, राजनीति विज्ञान, स्टाॅकहोम विश्वविद्यालय के साथ चर्चा का एक आयोजन किया जायेगा। इस चर्चा का संचालन उत्तराखण्ड़ इंसानियत मंच के डाॅ. रवि चोपड़ा करेंगे। शुरूआत में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के निदेशक श्री एन.रविशंकर ने स्वागत सम्बोधन और संस्थान का परिचय देंगे। प्रो. इश्तियाक अहमद तत्कालीन पंजाब प्रांत के विभाजन से पूर्व व बाद के सामाजिक आर्थिक व सांस्कृतिक परिवेश से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालेगे। इसमें दोनों पक्षों के पंजाब के अनुभव पर एक विशेष दृष्टि के साथ, भारत के विभाजन के लिए नेतृत्व करने वाले मुद्दों और खिलाड़ियों से कई व्यापक मुद्दों को शामिल किया जाएगा। यह विभाजन, पलायन, पुनर्वास और जीवन और आजीविका की बहाली के सामान्य पहलुओं को भी शामिल करेगा।

यह देखते हुए कि डॉ. इश्तियाक अहमद की विशेषज्ञता मोहम्मद अली जिन्ना के जीवन को भी उजागर करती है, इन पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी।

डॉ. इश्तियाक अहमद एक स्वीडिश राजनीतिक वैज्ञानिक और पाकिस्तानी मूल के लेखक हैं। उन्होंने स्टॉकहोम विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पीएचडी प्राप्त की, जहां वे वर्तमान में प्रोफेसर एमेरिटस हैं, और 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे। वर्ष 2015-2019 में वे गर्वनमैंट यूनिर्वसिटी लाहौर में तथा 2013-2015 लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एलयूएमएस) विजिंटिग प्रोफेसर रहे। डॉ. इश्तियाक अहमद सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान (आईएसएएस) के मानद वरिष्ठ फेलो हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर में विजिटिंग रिसर्च प्रोफेसर थे। वह जून 2007 से जून 2010 तक साउथ एशियन स्टु प्रोग्राम, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में विजिटिंग प्रोफेसर भी थे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. इश्तियाक अहमद का जन्म 1947 में लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था। वर्तमान में वे स्वीडन के नागरिक हैं।
इस अवसर पर देहरादून नगर के अनेक प्रबुद्वजन, साहित्यकार, लेखक रंगकर्मी सहित पुस्तकालय के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रोताओं ने सवाल-जबाब भी किया।

 

गोवा पहुंचे कबीना मंत्री गणेश जोशी, कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों ने किया स्वागत

गोवा, उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। जहां गोवा के मंडी एवं कृषि विपणन बोर्ड के अतिरिक्त सचिव गौतम बेनी ने गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
गौरतलब है, कि कौसंब और गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड “ई-एनएएमः परिचालन, कठिनाइयों और अवसरों” पर राष्ट्रीय सम्मेलन की कृषि मंत्री गणेश जोशी और राज्य कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष अध्यक्षता में 19-21 जून, 2023 को गोवा में आयोजन किया जा रहा हैं। भारत के विभिन्न राज्य कृषि विपणन बोर्डों अर्थात् तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा आदि से कुल 25-30 भारतीय प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो मौजूदा एपीएमसी मंडियों को कृषि वस्तुओं के लिए एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार बनाने के लिए नेटवर्क करता है। इसके अलावा, छोटे किसान कृषि-व्यवसाय संघ, सरकार के वक्ता। भारत, नागार्जुन फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड, हैदराबाद और कृषि अर्थशास्त्री, भारत सरकार के ई-नाम के बारे में अपने ज्ञान को साझा करने और प्रतिनिधियों के बीच विस्तृत चर्चा करेंगे।

 

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से मंत्री गणेश जोशी ने की शिष्टाचार भेंट

गोवा, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने आज गोवा में सीएम आवास में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से शिष्टाचार भेंट की। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को पहाड़ी टोपी और बद्रीनाथ मंदिर के मोमेंटो को भेंट किया। इस अवसर पर कई समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। गौरतलब है, कि COSAMB और गोवा राज्य कृषि विपणन बोर्ड “ई-एनएएमः परिचालन कठिनाइयों और अवसरों” पर राष्ट्रीय सम्मेलन की कृषि मंत्री गणेश जोशी और राज्य कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष अध्यक्षता में 19-21 जून, 2023 को होटल फॉर्च्यून, बेनाउलिम बीच, गोवा में आयोजन किया जा रहा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments