हरिद्वार (कुलभूषण) देश के प्रमुख उधोगपति अनंत अम्बानी रविवार को अपनी धर्मपत्नी राधिका मर्चेट अम्बानी व जय शाह अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार पहुंचे ।हरिद्वार पहुंच कर दोनों ने सपत्नी हरकी पौडी पहुंच गंगा आरती मे भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विधिविधान के साथ गंगा पूजन किया ।गंगा पूजन के पश्चात गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा ( ठेकेदार) अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ तथा डा.सिद्धार्थ चक्रपाणि सहित गंगा सभा पद्वाधिकारियो ने गंगा सभा कार्यालय मे उनका स्वागत किया।
Recent Comments