‘किसानों के हस्तक्षेप के बाद तहसील व पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही’
‘अवैध रूप से चल रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा’
(आरती वर्मा)
देहरादून, डोईवाला में सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने के मामले तो लगातार सामने आ ही रहे हैं। जिस पर तहशील प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जाती है। लेकिन भू माफिया फिर भी सरकारी संपत्तियों को धड़ल्ले से नुकसान पहुंचा रहे हैं। डोईवाला के लच्छीवाला में सिंचाई नहर की भूमि के पास अवैध रूप से जेसीबी द्वारा खुदाई कर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी उठान का मामला सामने आया तो किसान पूरी तह भड़क उठे, ओर प्रशासन से कुछ लोगों द्वारा सिंचाई नहर को नुकसान पहुंचाये जाने की शिकायत की। जिसके बाद तहशील व पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची, ओर मोके पर अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी व मिट्टी का ढुलान कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ डोईवाला कोतवाली में लाया गया।
इस दौरान किसान सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सिंचाई नहर के किनारे विभाग की लगभग 25 फीट भूमि थी। लेकिन अब भू माफियाओं ने उस भूमि पर अपना कब्जा कर लिया है। इसके अलावा भूमाफिया लगातार नहर के किनारे खुदाई कर नहर को क्षति पहुंचा रहे हैं। ऐसे में किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, किउंकि जब किसान नहर से सिंचाई के लिए पानी के बांध, बांधने के लिए जाना पड़ता है तो उनको नहर किनारे चलने तक की जगह नहीं मिल पाती।
वहीं किसानों ने प्रशासन से नहर की भूमि को चिन्हित किये जाने व भू माफ़ियाओं के कब्जे से नहर की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की भी मांग की है।
Recent Comments