Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowवृद्ध महिला को सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौके फर...

वृद्ध महिला को सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौके फर हुई मौत

देहरादून, शुक्रवार की सुबह 112 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थानो रोड जंगलात बैरियर के पास एक एक्सीडेंट हुआ है।
सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल जंगलात बैरियर के पास पहुंचे तो घायल महिला की पहचान श्रीमती निर्मला देवी पत्नी श्री बलदेव सिंह, उम्र- 63 वर्ष, निवासी भोपाल पानी थाना- रायपुर के रूप में हुई। घटनास्थल से उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिक्तिसकों द्वारा उपरोक्त घायल महिला को मृत घोषित किया गया।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला सोडा सरोली से बड़ासी की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी, जिन्हे जंगलात बैरियर के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गयी तथा वाहन रायपुर की तरफ भाग गया।
मृतका का पुत्र मौके पर मौजूद था। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments