Wednesday, December 18, 2024
HomeTrending Now6 वर्षो से फरार 25 हजार का ईनामी अंतर्राज्जीय ठग गिरफ्तार

6 वर्षो से फरार 25 हजार का ईनामी अंतर्राज्जीय ठग गिरफ्तार

यूपी, हरियाणा व उत्तराखण्ड में ठगी के आधा दर्जन मुकदमें हैं दर्ज

देहरादून, एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस के ज्वाइंट ऑप्रेशन में 25 हजार के ईनामी ठग को पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी 6 वर्षो से फरार था जिस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखण्ड में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना लोहाघाट के 25 हजार रु. के ईनामी अपराधी जगमोहन सिंह पुत्र स्व. मोहिन्दर सिंह निवासी मोहल्ला पुतलीघर आजाद थाना कैन्टौनमेण्ट , अमृतसर , पंजाब को थाना कैन्टोनमेण्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर थाना लोहाघाट में 2019 में दस लाख रूपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
बताया कि ठगी व धोखाधड़ी के आरोपी जगमोहन सिंह के खिलाफ 2019 में लोहाघाट जनपद चम्पावत के एक व्यक्ति लोकमणी जोशी द्वारा 10 लाख रूपये की ठगी व धोखाधड़ी करने का मुकदमा थाना लोहाघाट में दर्ज कराया गया था। आरोपी जगमोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहाघाट क्षेत्र में एक फर्जी फाइनेंस कम्पनी किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लि. के नाम से खोली थी जोकि आम जनता को अल्प समय में धन दुगना कराने के नाम पर निवेश कराती थी। जिस कारण वहाँ के कई लोगों ने अपनी मेहनत से कमाया धन उक्त कम्पनी में लगाया था ,लेकिन उक्त कम्पनी सभी के धन को हड़प कर फरार हो गयी। जनपद पुलिस द्वारा उक्त मुकदमे की विवेचना की गयी थी लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आया, उसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया। जिसपर विशेष सत्र न्यायालय चम्पावत द्वारा उसे फरार घोषित करते हुए उसकी गिरफ्तारी हेतु स्टैंडिंग वारण्ट जारी किया गया। तथा एसएसपी चम्पावत द्वारा वर्ष 2022 में 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा भी इस पर उत्तराखण्ड, हरियाणा व उ.प्र. में ठगी व धोखाधड़ी के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा काफी दिनों से कार्य किया जा रहा था परसों एसटीएफ को एक गोपनीय टिप्स मिलने पर एक टीम अमृतसर भेजी गयी, टीम द्वारा कल थाना कैण्टोनमेण्ट क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गयी है जिसे ट्राँजिट रिमाण्ड के जरिये लाकर थाना लोहाघाट में कल देर रात दाखिल किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments