Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowखेल जीवन का अभिन्न अंग :  प्रो डागर

खेल जीवन का अभिन्न अंग :  प्रो डागर

हरिद्वार 1 फरवरी (कुल भूषण)    पंचायत युवा क्रीडा खेल एसोशियेसन (पायका) के तत्वावधान में नेशनल खेलों का आयोजन गुरूकुल कांगडी के दयानंद स्टेडियम परिसर में   को आरम्भ हुआ। आगामी तीन दिनो ंतक चलने वाले नेशनल खेलों मे फुुटबाॅल, हैंडबाॅल, एथलेटिक्स, कब्डडी, बैडमिंटन, आरचरी तथा बास्केटबाॅल, जूडो-कराटेंआदि खेलो का आयोजन किया जा रहा है ।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के फिट इण्डियामोमेन्ट के अन्तर्गत आयोजित नेशनल खेलों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचलप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडू, केरला, उत्तराखंड आदि राज्यों के लगभग 250 खिलाडी भाग ले रहे है।

खेलों का उदघाटन मुख्य अतिथि तथा योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के डीन प्रो0 आर0 के0 एस0 डागर  ने कहा  कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। जिसके द्वारा जीवन मे स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पायका के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार परमिन्दर सिंह शेरोका ने कहाॅ कि खेल जीवन मे अनुशासन एवं समर्पित भाव पैदा करते है।

विशिष्टअतिथि तेजपाल देवासी (सीकर) ने पायका के द्वारा खेलों के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर पायका के चैयरमेन एवं नेशनल पहलवा नभवानी सिंह राष्ट्रीय महासचिव करमवीर चैधरी, डाॅ0 अजय मलिक डाॅ0 शिवकुमार चैहान सुनील कुमार राष्ट्रीय सलाहाकार किशन बोहरा   कार्यक्रम का संचालन सुखविन्दर सिंह द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments