(शहजाद अली)
हरिद्वार, सिडकुल स्थित गोदरेज कंपनी की लापरवाही के चलते शनिवार की रात को आग लगने के कारण एक कर्मचारी की मृत्यु हो गयी, जिसका नाम शानिक बताया जा रहा है। शानिक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी। आग लगने के बीच गंभीर हालत होने के कारण शानिक को सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती। हालत गंभीर होने के कारण मेट्रो हॉस्पिटल ने देर रात को ही शानिक को बहादराबाद भूमानन्द में रेफेर कर दिया था, आज 27 फरवरी को सुबह लगभग 3 बजे शानिक की हुई मृत्यु।
आख़िर गोदरेज कंपनी की तरफ से क्या लापरवाही रही जिस वजह से लगी थी, आग किस कारण लगी इसका खुलासा अभीतक नहीं हो पाया । फ़ायर सेफ्टी को लेकर के कंपनी पर बहुत से सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है। कंपनी द्वारा मामले को रफ़ा- दफ़ा करने का किया जा रहा प्रयास। जानकारी जुटाने के लिए जब कंपनी के एचआर मैनेजर को फोन किया गया तो 2 मिनट का हवाला देकर मैनेजर ने फोन काट दिया उसके बाद अभी तक कंपनी के एचआर मैनेजर ने सुध नहीं ली।
Recent Comments