Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandकल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में बिखरा सोनू निगम का जलवा, हर किसी को...

कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में बिखरा सोनू निगम का जलवा, हर किसी को झूमने पर कर दिया मजबूर

“देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में हुआ ‘पिनाक’ का रंगारंग आगाज़”

देहरादून, कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है ये लम्हा कहाँ था मेरा…. और जैसे ही ये दिलकश आवाज़ फिजाओं में गूंजी भीड़ बेकाबू होकर सोनू, सोनू चिल्लाने लगी | मौक़ा था देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ का, जहां इस बार बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपना जलवा बिखेरा | इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड मैशअप से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया |
बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ का धमाकेदार आग़ाज़ हुआ, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम की दिलकश आवाज़ ने सभी का दिल जीत लिया | 90 के दशक से लेकर आज तक कई गायक आये और गए, लेकिन सोनू निगम का जलवा कभी कम नहीं पड़ा | और यही जलवा पिनाक में अपनी बुलंदियों पर था, जब सोनू निगम ने अपने सुपरहिट चार्टबस्टर्स से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया| इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड मैशअप के तरानों से भीड़ के जोश को कम नहीं पड़ने दिया| शुक्रानल्लाह, हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी, तू दे दे मेरा साथ थाम ले मेरा हाथ, अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है, सूरज हुआ मद्धम, और फिर ‘कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है ये लम्हा कहाँ था मेरा’ में सोनू निगम ने जो सुर छेड़ा तो वाकई हर लम्हा सभी के लिए यादगार हो गया| ‘सपना जहां’, मैं अगर कहूं तुम सा हसीं क़ायनात में नहीं है कहीं जैसे बेहतरीन गानों का सफ़र जैसे ही फ़ास्ट ट्रैक पर पहुंचा तो भीड़ का जोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा |जस्ट चिल, तिरछे निगाहें मेरे दिल पे गिराए रे बिजुरिया बिजुरिया, तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या करें, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा, कह दो ना यू आर माय सोनिया जैसे फ़ास्ट ट्रैक गानों पर सभी झूम उठे| जिसको जहां जगह मिली वो वहीं से सोनू निगम का इस्तक़बाल कर रहा था| माहौल में गर्माहट, फिज़ाओं में जोश भरा हुआ था, जिसे पूरा लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ना तो सोनू निगम ने और ना ही उनके फैंस ने कम पड़ने दिया और सोनू निगम नाईट एक यादगार पल बन गयी | कार्यक्रम के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने सोनू निगम को सम्मानित कर ‘पिनाक’ का आग़ाज़ किया| इस दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे |

 

 

आप कार्यकर्ताओं ने किया उत्तराखंड़ प्रभारी/सह प्रभारी का जोरदार से स्वागत

‘आम आदमी पार्टी ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन’

May be an image of 14 people, temple and text that says 'आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के नवनियुक्त प्रभारी पभारी करच'
देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय निकट एल.आई.सी. ऑफिस धर्मपुर पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल (विधायक लेहरा विधानसभा, पंजाब) व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया (विधायक त्रिलोकपुरी विधानसभा, दिल्ली) ने भाग लिया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तराखंड के तमाम कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी बरिंदर कुमार गोयल व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया व कार्यकर्ता सम्मेलन तमाम विषयों पर तमाम महत्वपूर्ण संगठनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए।
उत्तराखंड आगमन पर जोशीले अंदाज में उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुँच कर आप के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रभारी/सह प्रभारी का जोरदार से स्वागत किया, इसके बाद देहरादून मंडी चौक (निकट लालपुर) पर सैकड़ों उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया जिसमें तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंडी परिधान पहनकर प्रथम आगमन पर पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का पारंपरिक स्वागत किया ।

अपने संबोधन में बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब में जनता ने पहली बार 2022 में आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई , और आज पंजाब की जनता को हर एक वोट के बदले सैकड़ो तरह के लाभ मिल रहे हैं जिसमे अब पंजाब में 87% से अधिक परिवार का बिजली बिल शून्य आ रहा है, इसके अलावा जनता मोहल्ला क्लीनिक, बेहतरीन सरकारी स्कूलों के साथ-साथ तमाम तरह के सरकारी लाभ पहली बार ले रही है, आम आदमी पार्टी ने बहुत कम समय में पंजाब में हजारों युवाओ को सरकारी नौकरी प्रदान की हैं और लगातार तमाम विभागों में युवाओ की भर्ती कर रही है, इसके अलावा लगातार पंजाब के युवाओ के लिए रोज़गार के विकल्प उपलब्ध करा रही है, और नशे की गिरफ्त में फंसे पंजाब को बाहर निकाल रही है ।
बरिंदर गोयल ने पंजाब के घरों के शून्य बिजली बिल दिखाते हुए उत्तराखंड की जनता से अपील की कि सम्पूर्ण भारत में केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो केवल जनता के लिए काम करती है और जनता को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए कार्यरत है, हम उत्तराखंड के हजारों कर्मठ कार्यकर्ताओ की मदद से उत्तराखंड के घर-घर तक दिल्ली-पंजाब में मिलने वाली सुविधाओ व लाभ का प्रचार-प्रसार करेंगे, और जनता को 2027 में उनके हिस्से में आने वाली सैकड़ो सुख सुविधाओ को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रदान करने का काम करेंगे।

उत्तराखंड प्रदेश सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया ने अपने संबोधन में बताया कि इस समय सबसे भाग्यशाली सम्पूर्ण भारत में दिल्ली की जनता है, उन्होंने ईमानदार आम आदमी पार्टी की सरकार तीन बार बनाई और लगातार विश्वस्तरीय सुख सुविधाओ का लाभ लेते मासिक 15 हज़ार से अधिक रूपये बचा रही है। उत्तराखंड में बीजेपी-कॉंग्रेस ने देवभूमि वासियो को नागपाश में जकड़ रखा है, ये लोग देवतुल्य उत्तराखंडियो को केवल वोट डालने वाले मजदूर से अधिक कुछ नही समझते हैं, समाचार पत्रों में प्रकाशित उत्तराखंड की पीड़ा को देखकर अनेको बार आँख भर आती हैं।
आम आदमी पार्टी सदैव उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में देखती है और हर देवभूमि वासी को देवतुल्य मानती है, आम आदमी पार्टी भविष्य में हर देवभूमि वासी को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करके दिल्ली-पंजाब जैसी सैकड़ों सुविधाओं से सुसज्जित करने का काम करेगी ।
रोहित मेहरौलिया ने अपने वक्तव्य के द्वारा उत्तराखंड प्रदेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड की सभी विधानसभा से 10-10 गैर राजनीतिक बुद्धिजीवियों को दिल्ली माॅडल देखने के लिए भेजें, हम इसका खुला निमंत्रण दे रहे हैं, आखिरकार उत्तराखंड की जनता को भी पता चले कि उत्तराखंड में सरकार उन्हे उनके हिस्से में आने वाली किन-किन सुख सुविधाओ से महरूम रखती है ।

प्रदेश समन्वयक जोतसिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में बताया कि बीजेपी ने लंबे समय से डबल लूट-खसोट मचाई हुई है, इससे जनता की हालत बद से बदतर हो चुकी है, इससे उत्तराखंड को उभरना ही होगा ।

उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की इमारत को खड़ा करने हजारों कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, हमारे इन क्रान्तिकारी साथियों की मेहनत ने केवल दो वर्षो में सम्पूर्ण उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है, अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड इन सभी सम्मानित साथियों को एकजुट करके आप की जनकल्याण की नीति को घर-घर तक पहुँचाने का काम करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments