Monday, November 25, 2024
HomeTrending Now'हासा' की मुख्य गतिविधियों में बीज बम की अभिनव पहल, पायलट...

‘हासा’ की मुख्य गतिविधियों में बीज बम की अभिनव पहल, पायलट विनय और हर्ष ने आशारोड़ी मोहंड के जंगलों में बीज बम गिरा किया शुभारंभ

देहरादून, पर्यावरण संरक्षण और वनों में आहार के काम आने वाले सब्जी व फलदार वृक्षों की संख्या बढ़ाने के लिए ही हिमालयन ऐरोस्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा), जिला प्रशासन पौड़ी गढ़वाल और हिमालयन पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान (जाड़ी) के बीज बम अभियान में हवा से बीज बम गिराकर अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की है।
इसी कड़ी में हासा के पैरामोटर पायलट विनय सिंह व हर्ष सचान ने आज रविवार को आशा रोड़ी व मोहंड के बीच सड़क मार्ग से आधा किलोमीटर अंदर जंगल में बीज बम गिराकर श्री शुभांग रतूड़ी (अध्यक्ष हासा) व श्री मनीष जोशी (उपाध्यक्ष हास) ने दोनों पायलट्स को आवश्यक ग्राउंड सपोर्ट प्रदान की।

आगामी वर्षों में पौड़ी में इस्तेमाल की जाने वाली फ़्लाइंग मशीनों और पैरा ग्लाइडरों के जरिये सतपुली, कोट्द्वार, व पौड़ी क्षेत्र के जंगली व उजाड इलाकों में हवा से “बीज वर्षा” की जाने की योजना है.

जाड़ी के संस्थापक व बीज बम अभियान के प्रणेता श्री द्वारिका सेमवाल जी के अथक परिश्रम व अनुभव से इन बीज बमों को तैयार किया गया जो हवा से गिराने के लिए उपयुक्त थे। हासा के इस मुहिम मे जुड़ने से पर्यटक भी बीज बम अभियान से जुडेगे । यह भी ध्यान रखा गया की फलों के साथ सब्जियों के भी बीज बम आवश्यक मात्रा में मिश्रित किये जाये ताकि इस वर्ष भी जीव जंतुओं को भोजन उपलब्ध हो सके। जॉय राइड्स में पर्यटकों को बीज के पैकेट्स दिए जाना सुनिश्चित किया गया है जिस से हर पर्यटक जो सतपुली ऐरोस्पोर्ट्स के अनुभव के लिए आते हैं वो भी कुछ बीज बम अपनी हवाई यात्रा के दौरान गिराकर इस अभियान में अपना योगदान देंगे!

हासा व जाड़ी संस्थान के बीच बीज बम को उपलब्ध करवाने की बनी सहमती

हासा के द्वारा सितम्बर से कराई जाने वाली व्यवसायिक पैराग्लाईडिंग जॉय राइड्स करने वाले पर्यटकों से अनिवार्य रूप से बीज बम के पैकेट्स दिये जायेगे। जिसे हवा मे उड़ते हुये वे जंगलो मे डालेगे।
अनिवार्य रूप से एक पैकेट होगा उससे ज्यादा वह अपनी रुचि के अनुसार लेगा।
इस पूरे अभियान से हम उन पर्यावरण प्रहरी मित्रों को भी आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे जो इस प्रक्रिया मे अपने श्रम से बीज बम बना रहे है।
बीज बमअभियान मे उपयोग हो रही 1 पैरा मोटर पौड़ी जनपद की है, और इसे प्रथम बार जिलाधिकारी श्री धिराज गर्ब्याल जी के सुझाव और सहमती से बीज बम अभियान हेतु इस्तेमाल किया जा रहा है!

आगामी वर्षों में पौड़ी में इस्तेमाल की जाने वाली फ़्लाइंग मशीनों और पैरा ग्लाइडरों के जरिये सतपुली, कोट्द्वार, व पौड़ी क्षेत्र के जंगली व उजाड इलाकों में हवा से “बीज बम वर्षा” की जाने की योजना की जाने की उम्मीद की जा रही है!

जॉय राइड्स में पर्यटकों को बीज के पैकेट्स दिए जाना सुनिश्चित किया गया है जिस से हर पर्यटक जो सतपुली ऐरोस्पोर्ट्स के अनुभव के लिए आते हैं वो भी कुछ बीज बम अपनी हवाई यात्रा के दौरान गिराकर इस अभियान में अपना योगदान देंगे!

बीज बम अभियान की शुरुआत

वर्ष 2017 से उत्तरकाशी से अभियान की शुरुआत की गई ।

अभियान को विस्तार देने के लिये वर्ष 2019 से जुलाई माह मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है।

बीज बम अभियान से देश के 15 राज्य जुड़ चुके है।

इस वर्ष प्रवासियो के द्वारा क्वराइन्टीन के दौरान भी बीज बम बनाये गये।

जन्मदिन व अन्य विषेश दिन को यादगार बनाने के लिये लोग बीज बम अभियान से जुड़ रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments