Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandअमेरिकन भारतीय महिला का खोया बैग पुलिस की मदद से मिला

अमेरिकन भारतीय महिला का खोया बैग पुलिस की मदद से मिला

मसूरी। गुजरात निवासी भारतीय अमेरिकी नागरिक का एक बैग देहरादून से मसूरी आते समय कहीं छूट गया जिसमें अमेरिकन पासपोर्ट छह सौ डालर व पांच हजार भारतीय करेंसी के नोट सहित क्रेेडिट कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड़, सिटी बैंक डेबिट कार्ड, अमेरिकन डीएल, आधार कार्ड, एप्पल आईफोन,एप्पल चार्जर, सनग्लास व चश्मा था सूचना पुलिस को देने पर पुलिस ने तत्काल बैक की खोज की व बैंग मिलने पर महिला को सौंप दिया। भारतीयय अमेरिकी नागरिक गुजरात निवासी होरल देसाई पुत्री नरेंद्र देसाई का देहरादून से मसूरी आते समय बैग रास्ते में छूट गया जिसमें महत्वपूर्ण कागजात सहित भारतीय व अमेरिकन करेंसी भी मौजूद थी। उन्होनंे मसूरी पहुंचने पर कोतवाली में तहरीर देकर सूचना दी जिस पर पुलिस ने बैग गुमशुदगी दर्ज की। जिस पर बार्लोगंज पुलिस चौकी के जवानों को बैग खोने की जानकारी दी जिस पर पुलिस कर्मियों ने बैग की खोज करने मसूरी देहरादून मार्ग को छाना व बैक रोड के किनारे बरामद कर लिया। पुलिस के एसआई शीशपाल सिंह चौहान ने अमेरिकन भारतीय महिला होरल देसाई को कोल्हू खेत चैक पोस्ट पर बुला कर बैक उन्हें सौंप दिया। महिला ने पुलिस कर्मियों की ईमानदारी व कार्य की जमकर सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments