Monday, December 30, 2024
HomeNationalमहंगा हो गया सोना, चांदी की कीमतों में भी इजाफा

महंगा हो गया सोना, चांदी की कीमतों में भी इजाफा

नई दिल्ली ,। शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में निरंतर इजाफा हो रहा है। तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमत करीब 1,300 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गई है। इसी प्रकार चांदी के दाम में 3,900 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा इजाफा देखने को मिल चुका है। सोने-चांदी की कीमत बढऩे के कई कारण हैं। वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 207 रुपये उछलकर 54,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र, यानि शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 53,880 रुपये पर बंद हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है। चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 504 रुपये बढक़र 66,953 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चांदी का रेट आज 67,022 रुपये पर ओपन हुआ था। चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 1,041 रुपये बढक़र 66450 रुपये पर बंद हुआ था। अगर वीकैंड की बात करें तो इस दौरान सोना 700 रुपये तथा चांदी 2200 रुपये बढक़र बिकी। पिछले सप्ताह कारोबार की शुरुआत में सोना 52750 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 53400 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 61200 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 63400 रुपये बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 53500 नीचे में 52600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 63500 तथा नीचे 60700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1800 डॉलर तथा चांदी 2315 सेन्ट प्रति औंस बिकी। चीन में कोविड प्रतिबंधों में राहत दी गई है, जिसकी वजह से सोने की डिमांड में इजाफा देखने को मिला है। दूसरा डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है, जिसकी वजह से निवेशकों ने कीमती धातुओं में निवेश करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा फेड की ओर से साफ कर दिया है कि अब पॉलिसी रेट्स के पेस को कम किया जाएगा। ऐसे में निवेशकों को काफी राहत मिली है और गोल्ड को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments