(अशोक कुमार पाण्डेय)
अल्मोडा, देश के किसान संगठनों के समर्थन आज चौघानपाटा अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड़ लोकवाहनी व उत्तराखण्ड़ परिवर्तन पार्टी ने उलोवा के उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा की अध्यक्षता में संयुक्त रूप धरना दिया इस अवसर पर आयोजित धरने को संम्बोधित करते हुये आन्दोलनकारी नेताओं ने कहा कि किसान जिन कानूनों का विरोध कर रहे है वह किसान विरोधी कानून ही नही अपितु इन्सान विरोधी कानून हैं । इसका प्रभाव आम नागरिकों में पडना तय है । सरकार समर्थक दल चाहते है कि देश में जन विरोधी नीतियों का एकजुट विरोध हो अलग अलग संघर्ष को वह टुकुडा टुकुडा गैंग कहते हैं | आज देश भर में किसान सडकों पर है । उत्तराखण्ड की आन्दोलनकारी ताकतें किसान आन्दोलन के साथ है ।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड में कृषि पर नये किस्म के दबाब है यहां की कृषि पहले ही चौपट हो गई है । खेती किसानी चौपट हो गई है, अब बंजर पडी भूमि पर कारपोरेट की नजर लगी है । राज्य सरकार कार्पोरेट के साथ एमओयू कर चुकी है । सरकार किसान आन्दोलन को वार्ता के नाम पर दबाने व समय लेने की कौशिशे कर रही है । किसानों की स्पष्ट मांग है कि किसानों के नीतिगत कानून बनाने में उनसे कोई राय मसविरा नही किया है, अत : इन कानूनों को वापस लिया जाय ।
चौघान पाटा में उ प पा व उ लो वा की संयुक्त सभा में उत्तराखण्ड की क्षेत्रीय राजनैतिक संगठनों द्वारा अपील की गई है कि वह एकजुट संघर्ष की राह पर चलकर किसान संगठनों का समर्थन करें । सभा का संचालन करते हुये उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि किसानों ने आपातकाल में देश में अपने उत्पादों से देश के अन्न संकट तो दूर किया है | सरकार इसे कार्पोरेट केे हित में यह नीतिया लाई है उ लो वा के महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि उ लो वा किसान आन्दोलन के साथ है । जगत रौतेला ने कहा कि यदि किसान नही चाहते कि नये कानून व्यावहारिक नही है तब सरकार इन्हें लागू कराने की जिद क्यों पाल रही है ।
दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि किसान बिल का सम्बन्ध माल संस्कृति से जुड़ा है इसका असर खुदरा बाजार व व्यापारियों पर भी पड़ेगा । आज की संयुक्त बैठक को नारायण राम, अजय मित्र सिंह बिष्ट , आनन्दी वर्मा , किरन आर्या, गिरधारी कान्डपाल, अजय मेहता आदि ने सम्बोधित किया | धरने में बन्दना कोहली , हीरा देवी, मुहम्मद वसीम गोपाल राम, सरस्वती देवी वर्मा, मंन्जू बिष्ट, पूरन सिंह मेहरा, अमिनुरर्हमान, भावना जोशी , भुवन चन्द्र जोशी , लीला आर्या, सरिता मेहरा, प्रकाश चन्द्र, ममता आर्या, भारती पाण्डे , दीपा जोशी, रेखा आर्या आदि उपस्थित थे ।
Recent Comments