Sunday, January 5, 2025
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, तीन की हुई...

अल्मोड़ा : दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, तीन की हुई मौत एक घायल

अल्मोड़ा, उत्तराखंड़ में सड़क दुर्घटनाओं का लगातार होना सरकॎर के लिये चिन्ता का सबब बनता जा रहा है, जनपद अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है बताया जाता है कि एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर जा गिरी इसमें 4 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है यह हादसा नौकुचिया रणथंमल मोटर मार्ग में मनसाल गांव के पास देर शाम हुआ।

इस घटना में एक महिला व दो पुरुष बताए जाते हैं जबकि एक घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो पुरुष व एक महिला बताई जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार देर सांय नोकुचिया-रणथमल मोटर मार्ग पर मनसाल गांव के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला तथा घायल को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र देवायल उपचार के लिए ले जाया गया है। मृतकों की शिनाख्त आनंद सिंह पुत्र देव सिंह , सुरेंद्र राम पुत्र भगत राम तथा पार्वती देवी पत्नी महेश कुमार के रूप में हुई है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments