Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : क्रिकेट लीग का समापन, बाजपुर की टीम रही विजेता, पूर्व...

अल्मोड़ा : क्रिकेट लीग का समापन, बाजपुर की टीम रही विजेता, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दी विजेता टीम को ट्रॉफी

अल्मोड़ा (अशोक कुमार पाण्डेय), मेहरा स्पोर्ट्स के तत्वाधान से चल रही “अल्मोड़ा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता” का स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा ( अल्मोड़ा स्टेडियम) में फाइनल मैच अल्मोड़ा व बाजपुर के बीच खेला गया, जिसमें बाजपुर ने एकतरफा मुकाबले में अल्मोड़ा की टीम को 53 रनों से पराजित कर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की, इससे पूर्व फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर फाइनल मैच का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए बाजपुर ने निर्धारित 15 ओवरों में शारिम खान की शानदार 135 नॉट आउट रनों की बदौलत 219 रनों के विशाल लक्ष्य अल्मोड़ा के सामने रखा। जिसके जवाब में अल्मोड़ा 15 ओवरों में मात्र 166 रन ही बना सकी, बाजपुर ने ये मैच 53 रनों से जीत लिया।

फाइनल में शानदार शतक बनाने वाले शारिम खान को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।
अपने संबोधन में माननीय मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक जी ने कहा कि आज युवाओं को अपने जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व रखना चाहिए, अनुशासन से ही युवा आगे बढ़ सकते हैं, और नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सही मार्ग पर ले जा सकते हैं, उन्होंने युवाओं का आवाहन किया की आज नवसृजित उत्तराखंड राज्य में अधिक से अधिक खेलकूद की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर इस राज्य को खिलाड़ियों के राज्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, जिससे देश को अधिक से अधिक खिलाड़ी मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के साथ, विशिष्ठ अथिति सदस्य नगर पालिका अल्मोड़ा राजेन्द्र तिवारी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष शुशील शाह, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक , राकेश बिष्ट, हेम जोशी, रोहित शैली , इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, मेहरा स्पोर्ट्स से पूरन महरा , कैलाश महरा , देवेंद्र परिहार , प्रकाश जोशी , चंदन लटवाल , ललित कनवाल , पंकज बिष्ट, पवन डालाकोटी समेत कई वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी समेत युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments