Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowएलांइस क्लब इंटरनेशनल की वार्षिक बैठक सम्पन्न

एलांइस क्लब इंटरनेशनल की वार्षिक बैठक सम्पन्न

हरिद्वार 9 फरवरी (कुल भूषण ) एलाइंस क्लब इंटरनेशनल की चौथी वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल गंगा रिवेरा मे किया गया । शुरूआत में डा त्रिवेनी दत्त द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा की अध्यक्षता वर्तमान डिस्ट्रिक्ट  गवर्नर एले सतीश अरोड़ा ने कियाए और वर्ष 2020 -21 मे किये गये सेवा कार्य के बारे मे विस्तार से बतलाया। मुख्य अतिथि पीआईपी एले अनूप मित्तल ने अपने सम्बोधन में कहा कि एलाइंस क्लब इंटरनेशनल बहुत तेजी से कार्य करते हुए विश्व के कई देशों मे अपनी  अपना स्थान बना लिया है
प्रथम इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट एले इंजीनियर अविनाश चन्द्र ओहरी ने कहा कि वर्ष 2021.-22 मे देश तथा विदेश में शाखायें और सदस्यता को दुगुना करने की योजना है  और कैन्सर अस्पताल आदि कई प्रोग्राम पर काम चल रहा है । मुख्या वक्ता डा ण्कैप्टन कुलदीप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान इंटरनेशनल प्रेसिडेंट एले सीए राजु की अध्यक्षता में एलाइंस क्लब  चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है ।
इस अवसर पर वर्ष 2021.-22 के लिये नई कार्यकारणी का गठन किया गया। एले मनोज गोयल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एले कुलभूषण सक्सेना को वीडीजी प्रथम ,एले अनिल बवेजा को वीडीजी द्वितीय ,बनाया गया एले  डॉ रजत अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी, एले वी के सक्सेना को जिला कोषाध्यक्ष, तथा  एले श्रीराम गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट जनसम्पर्क की जिम्मेदारी दी गई  । सदस्यो ने नई  कैबीनेट का स्वागत किया और बधाई दी । वार्षिक सभा मे 125 सदस्यो ने भाग लिया ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments