Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowनिकाय चुनाव में क्षेत्रीय दलों के गठबंधन (ऊर्जा) भी उतरा, घोषित किये...

निकाय चुनाव में क्षेत्रीय दलों के गठबंधन (ऊर्जा) भी उतरा, घोषित किये प्रत्याशी

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और क्षेत्रीय दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त गठबंधन (ऊर्जा) बना कर इस चुनाव में अपनी ताल ठोक दी है, ऊर्जा ने देहरादून में मेयर पद के लिए और डोईवाला के नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
देहरादून में मेयर पद के लिए सुलोचना ईष्टवाल तथा डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए थॉमस मैसी का नाम घोषित किया गया है। इसके अलावा देहरादून के बालावाला से पार्षद प्रत्याशी के तौर पर शशि रावत की घोषणा की गई।
उत्तराखंड राज्य ज्वाइंट अलायंस (ऊर्जा) के संयोजक प्रांजल नौडियाल ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टयां मूल निवास, भु कानून तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हल करने में असफल रही हैं, इसीलिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मजबूर होकर एक संयुक्त गठबंधन का गठन किया है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से लगातार संवाद जारी है।
उत्तराखंड समानता पार्टी के प्रमुख महासचिव लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव नरेश नौडियाल ने कहा कि यह गठबंधन दूरगामी सोच के तहत बनाया गया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
उत्तराखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि निकाय चुनाव में राष्ट्रीय दलों से अधिक निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आते हैं। गठबंधन का प्रयास सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को एक सूत्र में पिरोने का है।
जन अधिकार मोर्चा की सचिव हेमा भंडारी ने कहा कि गठबंधन के पास कई पार्षद प्रत्याशियों के भी आवेदन आए हैं और परीक्षण करने के बाद उन्हें गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर विचार किया जाएगा। सयुंक्त गठबंधन की प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल और शशि रावत ने सभी गठबंधन के सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य जॉइंट एलियांज ऊर्जा के संयोजक प्रांजल नौडियाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से नरेश नौडियाल, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी रीजनल से एसपी सेमवाल, उत्तराखंड समानता पार्टी से लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, उत्तराखंड क्रांति सेना से ललित श्रीवास्तव, जन अधिकार मोर्चा से हेमा भंडारी आदि प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अलावा उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, उत्तराखंड जन विकास पार्टी आदि राजनीतिक दल भी इस गठबंधन में शामिल हैं।

 

जौनपुर द्वितीय प्राथमिक शिक्षक संघ अधिवेशन निर्वाचन में कैंतुरा बने अध्यक्ष

नैनबाग (शिवांश कुंवर), उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जौनपुर द्वितीय त्रैवार्षिक वार्षिक अधिवेशन शैक्षिक संगोष्ठी उद्घाटन के साथ शुरू हुई जिसका जिसका उद्घाटन राईका नैनबाग प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल व राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी ने किया, निर्वाचन सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग जौनपुर में संपन्न हुआ, जिसमें 19 पदों पर निर्विरोध चुने गए, व दो पदों में चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर आनंद सिंह कैंतूरा,अरविंद कुमार, सुरेश सिंह कैंतुरा व मंत्री पद हेतु खेमचंद, यशवंत सिंह नकोटी प्रत्याशी रहे।
जिसमें की अध्यक्ष पद पर आंनद सिंह कैंतुरा विजय रहे व मंत्री पद पर खेमचंद विजय रहे, नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद सिंह कैंतूरा का कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है उन विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करवाई जाएगी व शिक्षक संघ के लिए हर समय तत्पर रहूंगा जिन्होंने मुझे इस पद पर चुना है, इस मौके पर त्रिवेंद्र तीर्थराज सिंह राणा निर्वाचन अधिकारी, विजेंद्र पंवार,दिनेश कैंतुरा पूर्व प्राथमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष नैनबाग,चंद्रवीर सिंह नेगी,सुरदेव सिंह,दिनेश शर्मा,अध्यक्ष,महताब अली,सीमा रावत,जगपाल कटारिया,अजय चमोली,संदीप कुमार,सरदार कंडारी आदि मौजूद रहे।

 

 

जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत आयोजित हुआ करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

देहरादून, जनजातीय गौरव वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आईटीआई चकराता में जनजातीय समुदाय के उत्थान के उद्देश्य से एक विशेष करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ओएनजीसी और जनजाति कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय युवाओं को शिक्षा के उपरांत उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही करियर विकल्पों की जानकारी देना और उनके भीतर आत्मनिर्भरता और प्रेरणा का संचार करना था। इस दौरान करियर मार्गदर्शन सत्र का संचालन प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉ. मुकुल शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को सरकारी सेवाओं, रोजगार के अवसरों और अन्य करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके सवालों का उत्तर भी दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। करियर काउंसलिंग सत्र के बाद युवाओं ने इसे अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि यह उनके जीवन को नई दिशा प्रदान करेगा।डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। यह कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है, और हम आगे भी इस दिशा में कार्य करते रहेंगे। हमें जनजातीय कल्याण विभाग का सहयोग पाकर प्रसन्नता हो रही है। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों और शिक्षकों ने भी भाग लिया और संस्था के इस प्रयास की सराहना की।
मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जनजातीय समुदाय के विकास हेतु जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत आगामी महीनों में और भी कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और आजीविका से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments